The Lallantop

बीजापुर-कांकेर में 22 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारने का दावा, एक जवान की भी मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 22 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 माओवादी मारे गए हैं.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 30 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, बीजापुर जिले में 26 माओवादी मारे गए, जबकि सुरक्षाबलों ने कांकेर जिले में 4 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को गुरुवार सुबह कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हो गई. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

एनकाउंटर में 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

गुरुवार सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. सुरक्षाबलों के मुताबिक, एनकाउंटर में 30 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि इस दौरान बीजापुर DRG के एक जवान की भी मौत हो गई.

मौके से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. बीजापुर से 26 नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.

सुबह से ही कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी की माओवादियों से मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग चल रही है.

कांकेर में भी बड़ी मात्रा में हथियार जब्त

कांकेर में भी बड़ी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार जब्त किए गए हैं. मारे गए सभी 4 माओवादियों के शव भी सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं.

बीजापुर के इस इलाके में पहले भी कई एनकाउंटर हो चुके हैं, जबकि कांकेर आमतौर पर शांत इलाका माना जाता है.

फरवरी में भी हुआ था एनकाउंटर

इससे पहले पिछले महीने भी बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ था. पुलिस ने बताया था कि बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के करीब 31 नक्सली मारे गए. जिस जगह एनकाउंटर हुआ, वो जगह रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण में है. पुलिस ने यह भी बताया कि मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई थी. दो घायल भी हुए थे, जिन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए मुठभेड़ स्थल से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर ले जाया गया था.

 

ये ख़बर लगातार अपडेट हो रही है…

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: नागपुर हिंसा FIR की कौन सी बात गुस्सा दिला देगी?