The Lallantop

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों में गोलीबारी, एक की मौत, मृतक की मां के हाथ में गोली लगी है

Nityanand Rai Nephew Murder: दोनों भाईयों में नल के पानी को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि मारपीट के बाद जयजीत ने फायरिंग कर दी. विश्वजीत को गोली लगी. घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली बरामद हुआ है.

post-main-image
मृतक विश्वजीत की फाइल फोटो. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
सुजीत कुमार

बिहार के भागलपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप मृतक के भाई पर ही लगा है. नित्यानंद राय के दो भांजों, विश्वजीत और जयजीत, के बीच विवाद हो गया था. बहस बढ़ी, तो गोलीबारी हो गई. इस घटना में विश्वजीत की मौत हो गई. बीच-बचाव करने आईं मृतक की मां हिना देवी के हाथ में गोली लगी है. नित्यानंद राय का दूसरा भांजा भी घायल है. भागलपुर के एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

मामला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र का है. जगतपुर में दोनों भाइयों के बीच नल के पानी को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि मारपीट के बाद जयजीत ने फायरिंग कर दी. विश्वजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

स्थानीय ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया,

हम बाहर थे. हमें दूसरों से जानकारी मिली. सबसे बड़ी बात यह है कि यह परिवार बहुत अच्छा है. भाई-भाई में नल के पानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गोलीबारी हुई.

एक ही घर में रहते थे दोनों

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा,

सुबह हमें सूचना प्राप्त हुई कि परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में दो भाइयों ने आपस में एक-दूसरे पर गोली चला दी है. इसके बाद तुरंत थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, एक घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और बाकी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: चार दिन में पुलिस पर 5 हमले, दो ASI की मौत, कई घायल... क्या बिहार में वर्दी को ही 'सुरक्षा' की जरूरत है?

नवगछिया एसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली बरामद हुआ है. मृतक विश्वजीत यादव और जयजीत यादव दोनों एक ही मकान में साथ रहते थे. विश्वजीत बड़ा भाई था और जयजीत छोटा. दोनों खेतीबाड़ी कर अपना जीवन यापन करते हैं.

वीडियो: नीतीश कुमार पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव? बिहार को खटारा नहीं नई गाड़ी...