The Lallantop

गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल नहीं दी तो कुल्हाड़ी लेकर टेलिकॉम ऑफिस पहुंच गया शख्स, बहुत बवाल किया

Bihar News: आरोपी को तोड़फोड़ करते देख वहां स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जुट गई. टैपिंग गिलास टूटने के बाद तेज आवाज हुई. लोगों ने युवक को बाहर निकाला और उसकी पिटाई भी की.

post-main-image
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले के एक टेलीकॉम ऑफिस में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ (Muzaffarpur Call Details Dispute) की. आरोपी वहां कुल्हाड़ी के साथ पहुंचा और एक लड़की की कॉल डिटेल्स मांगी. उसने कहा कि वो लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है. नियमों के अनुसार कॉल डिटेल्स देने से मना कर दिया गया. इसके बाद वो कार्यालय में लगे शीशे को तोड़ने लगा. आरोप है कि उसने महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. उन्हें धक्का दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. 

मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है. कुछ दिनों पहले भी वो उसी ऑफिस में पहुंचा था. उसने उसी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स मांगी थी. कर्मचारियों ने तब भी डिटेल्स देने से मना कर दिया था. इस पर गुस्सा होकर उसने गाली-गलौज की और चला गया. 19 मार्च की दोपहर को हाथ में कुल्हाड़ी लेकर फिर से वहां पहुंच गया. आरोप है कि अंदर घुसते ही उसने एक महिला कर्मी से बदसलूकी दी.

उसने फिर से अपनी वही पुरानी मांग दोहराई. बहसबाजी हुई और बात बढ़ गई. उसने कुल्हाड़ी से शीशे पर वार करना शुरू कर दिया. आरोपी को तोड़फोड़ करते देख वहां स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जुट गई. टैपिंग गिलास टूटने के बाद तेज आवाज हुई. लोगों ने युवक को बाहर निकाला और उसकी पिटाई भी की.  

ये भी पढ़ें: बाइक पर अजय देवगन स्टाइल स्टंट कर रही थी मुजफ्फरपुर की लड़की, बिहार पुलिस इनाम में चालान काटेगी!

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. टेलीकॉम कंपनी की ओर से FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. डीएसपी टाउन विनीता सिन्हा ने बताया,

आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. कुछ ऐसी डिटेल्स डिमांड कर रहा था जो एक लीगल प्रोसेस से ही दी जा सकती है. जो संभव नहीं था. इसी को लेकर ये घटना हुई है.

उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को चोटें लगी हैं. उसके परिवार की उपस्थिति में उसका इलाज कराया गया.

वीडियो: Bihar: मुजफ्फरपुर में लोगों ने थाना घेरा, तेजस्वी यादव ने पुरानी घटना याद दिला दी