बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़े हुए नजर आए. यह घटना फोटो सेशन के दौरान हुई, जिसमें मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया. वीडियो में दिखा कि नीतीश कुमार हाथ जोड़े बैठे रहे, और उनके पास बैठे मंत्री बिजेंद्र यादव ने उनका हाथ नीचे किया. इस नजारे पर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.
नीतीश कुमार किसे करते रहे नमस्कार? बगल में बैठे मंत्री को नीचे करने पड़े CM के हाथ, वीडियो वायरल
Bihar विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन एक फोटोशूट हुआ, जिसमें CM Nitish Kumar हाथ जोड़े हुए थे. उनके पास बैठे एक मंत्री ने उनके हाथ नीचे किए. इस घटना को देखकर Tejashwi Yadav की पार्टी RJD ने मुख्यमंत्री की दिमागी हालत पर फिर सवाल उठाए हैं.

RJD लगातार CM नीतीश कुमार की दिमागी हालत को लेकर हमलावर है. फोटो सेशन की घटना ने विपक्षी पार्टी को एक और मौका दे दिया है. RJD ने बिना देरी किए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया. पार्टी ने मुख्यमंत्री की दिमागी हालत पर तीखा तंज कसते हुए लिखा,
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मिनट तक बेवजह हाथ जोड़े बैठे रहे, भूल गए कि हाथ अब नीचे भी करने हैं. खिसिया कर तैश में आकर उनके मंत्री ने मुख्यमंत्री के जुड़े हाथों पर झटके से अपना हाथ मारा और CM के हाथ नीचे या गिराए.”
RJD ने आगे लिखा कि अब क्या ही कहा जाए? कभी अधिकारी उनके हाथ नीचे करते हैं तो कभी मंत्री तो कभी संतरी! क्या अब कुछ और देखना या सुनना बाकी रह गया है? RJD ने यह भी कहा कि अब नीतीश कुमार की दिमागी सेहत की वजह से उनकी अहमियत एक ‘मुखौटे’ से ज्यादा नहीं रह गई है.
कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पटना में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान राष्ट्रगान के समय बात करते और इशारे करते दिखे थे. इस घटना के बाद नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर विरोधियों से तीखे रिएक्शंस का सामना करना पड़ा.
विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार की इस हरकत पर विरोध जताया और उन पर कई आरोप लगाए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था,
“कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!”
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को याद दिलाया के वे एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं. सीएम की दिमागी हालत पर बोलते हुए तेजस्वी ने आगे कहा, “चंद सेकेंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.”
बीते दिनों जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. HT की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने नीतीश से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग की थी. उन्होंने ये मांग भी की कि राज्य सरकार सीएम के मानसिक स्वास्थ्य पर एक मेडिकल बुलेटिन जारी करे.
वीडियो: थाने में नाबालिग की मौत,Police पर रातभर पीटने का आरोप