The Lallantop

राजद और कांग्रेस में नहीं हैं दूरियां, साथ मिलकर बिहार में लड़ेंगे चुनाव

Bihar assembly election 2025 : बिहार कांग्रेस की दिल्ली में एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस राजद के साथ ही बिहार चुनाव में जाएगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi समेत बिहार कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

post-main-image
मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और राजेश कुमार बैठक में शामिल रहे. (एक्स)

कांग्रेस (Congress) ने बिहार (Bihar) में RJD के साथ गठबंधन को लेकर बने सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है. पार्टी राजद समेत इंडिया ब्लॉक के सभी सहयोगियों के साथ चुनाव में जाएगी. 25 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला लिया गया. बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत बिहार कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए. 

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी. राजेश कुमार ने बताया, 

कांग्रेस पार्टी इंडिया ब्लॉक के छतरी तले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में गठबंधन एकजुट है. और हमारा मुख्य उद्देश्य बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराना है.

इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर राजेश कुमार ने बताया कि अभी इस पर कुछ भी बोलना जल्दीबाजी होगी. उन्होंने बताया, 

जब चुनाव नजदीक आएगा तो हमारे नेता मिलकर सीटों का फॉर्मूला तय करेंगे.

राजद तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजक्ट करना चाहती है. लेकिन बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार इंडिया ब्लॉक के सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक के बाद तय किया जाएगा. प्रशांत किशोर को इंडिया ब्लॉक में शामिल किए जाने की संभावना के सवाल पर कृष्णा अल्लावरु ने बताया, 

उचित चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. हम बैठकर इस बारे में बात करेंगे.  

वहीं पप्पू यादव की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक उन सभी लोगों के साथ खड़ा है जो बीजेपी के खिलाफ खड़े हैं.

राजद के साथ ही चुनाव में जाएंगे

दिल्ली में हुई इस बैठक में राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं से कहा कि गठबंधन में सम्मानजनक सीट चाहते हैं तो इसके लिए सभी को जनता के बीच जाना होगा. और पार्टी के जनाधार को बढ़ाना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राजद के साथ ही चुनाव में जाने पर जोर दिया. हालांकि साथ में उन्होंने ये भी जोड़ा कि कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए. इस बैठक में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा, तारिक अनवर, शकील अहमद खान समेत राज्य स्तर के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें - बिहार में एक्टिव हुए कन्हैया कुमार तो RJD नाराज हो गई और कांग्रेस में भी 'खेल' होने लगा

कांग्रेस राजद के बीच शीत युद्ध खत्म होगा!

कांग्रेस की इस घोषणा के बाद अब राजद और कांग्रेस के बीच चल रहे शीत युद्ध पर विराम लगने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और राजद के संबंधों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. दो दिन पहले हुए राजद की इफ्तार पार्टी में भी बिहार कांग्रेस का कोई नेता नहीं पहुंचा था. इससे पहले कांग्रेस ने लालू यादव के करीबी माने जाने वाले अखिलेश सिंह की प्रदेश अध्यक्ष से छुट्टी की थी. और कन्हैया कुमार को बिहार में एक्टिव किया था. जिससे तेजस्वी और लालू यादव असहज बताए जा रहे थे.

वीडियो: नेतानगरी: नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाने के लिए कैसे तैयार हुए? कन्हैया कुमार के दौरे के पीछे का क्या मकसद है?