मध्य प्रदेश के भोपाल के एक MRI सेंटर के चेंजिग रूम में महिलाओं का छिपकर वीडियो बनाया जाता था. एक महिला मरीज ने ही इस हरकत को पकड़ लिया. गुरुवार, 19 दिसंबर को एक महिला भोपाल के मालवीय नगर स्थित इस MRI सेंटर में जांच कराने पहुंची. जब MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, तब उसने पाया कि वहां एक मोबाइल फ़ोन है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग चालू है. चेंजिंग रूम में मोबाइल मिलने के बाद खूब हंगामा हुआ.
MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में करते थे महिलाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग, कर्मचारी अरेस्ट
Bhopal News: भोपाल में एक महिला MRI जांच कराने पहुंची. जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, तब उसने पाया कि वहां एक मोबाइल फोन है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग चालू है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और तब हुआ पूरा खुलासा.
इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार रवीश पाल के रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला ने फ़ौरन यह बात अपने पति को बताई. उनके पति ने चेंजिंग रूम में जाकर मोबाइल को उठाया और तुरंत पुलिस को कॉल करके इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय अरेरा हिल्स थाने की पुलिस पहुंची.
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जो फोन जब्त किया गया है वो MRI सेंटर के कर्मचारी विशाल ठाकुर का है. विशाल कुछ समय पहले ही यहां नौकरी करने आया है. मोबाइल में दो वीडियो क्लिप्स भी मिली हैं. जिनमें से एक शिकायतकर्ता की पत्नी की है, जिसने चेंजिंग रूम में मोबाइल पाया था. इसके अलावा एक अन्य महिला की वीडियो क्लिप भी उस मोबाइल में मिली है.
पुलिस ने मोबाइल जब्त कर आरोपी कर्मचारी विशाल ठाकुर को गिरफ़्तार कर लिया है. उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज़ की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने फिलहाल चेंजिंग रूम को सील कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. और आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वो इन वीडियो का क्या करता था? और उसने अब तक इस तरह से कितने वीडियो बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:- न्यू ईयर पर गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं? सोचो, अगर वो भारत का हिस्सा ही ना होता तो क्या होता?
नोएडा के स्कूल में डायरेक्टर ने लगाया कैमराइससे पहले 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक प्ले स्कूल के टॉयलेट में हिडन कैमरा मिला था. ये कैमरा एक महिला टीचर ने ही पकड़ा था. महिला टीचर को टॉयलेट के एक होल्डर में एक लाइट जलती दिखाई दी. इसके बाद जब सही से देखा तो वो एक हिडन कैमरा निकला. टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. बाद में पता लगा कि कथिततौर पर ये सब स्कूल के डायरेक्टर ने ही किया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्ले स्कूल के डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया है. उसने पुलिस पूछताछ में कबूला कि वो हिडन कैमरे के जरिए लाइव वीडियो स्ट्रीम देखा करता था.
वीडियो: मनोज झा ने नेहरू, पटेल और गांधी पर बीजेपी को सुना दिया