मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' (MANIT) के करीब 19 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है. सभी की एक जैसी शिकायत थी — उल्टी, दस्त और बुखार. यानी छात्र फूड पॉइज़निंग के शिकार हो गए हैं. बताया गया है कि मेस में खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भोपाल: MANIT हॉस्टल में 19 छात्र हुए 'फूड पॉइजनिंग' के शिकार, डॉक्टरों ने बताई पूरी कहानी
Bhopal MANIT Hostel Food Poisoning: मामला MANIT के बॉयज हॉस्टल-4 का है. ज़्यादातर बच्चों को पास के ही शारदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सोमवार, 14 अप्रैल की सुबह तक क़रीब 19 बच्चे अस्पताल पहुंचे हैं.

मामला MANIT के बॉयज़ हॉस्टल-4 का है. ज़्यादातर छात्रों को पास के ही शारदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल के ऑनर उमेश शारदा ने बताया कि बच्चों का 13 अप्रैल की रात करीब 8 बजे अस्पताल पहुंचना शुरू हुआ. 14 अप्रैल की सुबह तक करीब 19 छात्र अस्पताल पहुंच चुके थे. उमेश शारदा ने कहा...
सभी एक ही बीमारी के शिकार थे. इसके पीछे फ़ूड पॉइज़निंग का मामला लगता है. इनके कॉलेज में कोई पार्टी थी, तो उसमें उन्होंने जो खाना खाया, ये उससे हुआ है. अभी सभी बच्चों की हालत ठीक है. कुछ समय में हम सभी को डिस्चार्ज भी कर देंगे.
छात्रों ने हॉस्टल के खाने की ‘ख़राब गुणवत्ता’ के बारे में चिंता जताई है. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की है. लेकिन फिर भी मेस में कोई ज़रूरी बदलाव नहीं हुआ. छात्रों ने आरोप लगाया कि मेस में बासी और घटिया खाना परोसा जाता है.
ये भी पढ़ें- सरकारी रिहैबिलिटेशन सेंटर में फ़ूड पॉइज़निंग से 4 बच्चों की मौत
घटना के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, फ़ूड सेफ़्टी प्रशासन (FSA) की टीम ने हॉस्टल के मेस का निरीक्षण किया. इस दौरान एनालिसिस के लिए खाने के सैंपल्स इक्ट्ठा किये गए हैं. चावल, तुअर दाल, आटा, बेसन और पनीर की सब्जी समेत खाने की कुल 6 चीज़ें शामिल हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, हॉस्टल के ज्यादातर प्रभावित छात्र फ़र्स्ट ईयर में पढ़ते हैं. MANIT के PRO राहुल तिवारी ने बताया कि कुछ छात्रों ने पेट दर्द की शिकायत की. इसके बाद, हॉस्टल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी. उनमें से कुछ आगे के इलाज के लिए पास के अस्पतालों में गए. उनका इलाज चल रहा है.
वीडियो: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पुलिस ने एक-एक कमरा खाली कराया, अब क्या बवाल हुआ?