The Lallantop

स्नैपचैट चलाते हुए दौड़ा रहा था कार, 50 फीट नीचे नदी में डूबकर मौत, साथ बैठे दोस्त की भी गई जान

Bhopal Snapchat Car Accident: भोपाल में एक कार एक्सीडेंट में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया है कि कार चला रहा युवक ड्राइविंग के वक्त स्नैपचैट चला रहा था.

post-main-image
स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हुए ड्राइव कर रहे थे दोस्त (फोटो-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार एक्सीडेंट में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कार चला रहा लड़का ड्राइविंग करते हुए स्नैपचैट चला रहा था (Bhopal Snapchat Car Accident). कार की रफ्तार भी तेज थी. तभी लड़के ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया. कार 50 फीट नीचे नदी में गिर गई. दोनों शवों को अस्पताल भेज दिया गया है.

स्नैपचैट चलाते समय हुई घटना

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना कोलार सिक्स लेन की है. 15 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे तीनों दोस्त कोलार में ही ड्राइव पर निकले थे. कोलार पुलिस ने बताया,

“25 साल का पलाश गायकवाड़, 22 साल का विनीत और 24 पीयूष गजभिए ड्राइव पर गए थे. कार विनीत चला रहा था. घायल पीयूष ने बताया कि विनीत ड्राइव करते हुए स्नैपचैट चला रहा था. कार की स्पीड भी ज्यादा थी. तभी कोलार सिक्स लेन पर इनायतपुर के पास केरवा नदी के पुल से ठीक पहले तीखा मोड़ था. विनीत तीखा मोड़ होने की वजह से कार पर कंट्रोल नहीं कर पाया. और कार पुल से नीचे नदी में गिर गई. "

पुलिस ने आगे बताया कि नदी में गिरते ही कार के दरवाजे लॉक हो गए. पीयूष तो किसी तरह कांच तोड़कर बाहर निकल गया, लेकिन विनीत और पलाश कार में ही फंसे रह गए. पुल पर पहुंच कर पीयूष ने लोगों को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. 

मौके पर पहुंची पुलिस कार को नदी से बाहर लेकर आई. फिर उसके शीशे तोड़ कर विनीत और पलाश के शवों को बाहर निकाला. दोनों को हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, 24 साल के पीयूष गजभिए का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

स्थानीय मीडिया संस्थान Bansal News की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि पीयूष के बयान अभी पूरी तरह से दर्ज नहीं हो सके हैं. सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो: भोपाल गैस त्रासदी का कचरा जलाने पर विरोध, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी क्या बोली?