The Lallantop

बिहार के गवर्नर के सामने हॉस्टल में पानी की समस्या पर छात्र ने किया प्रदर्शन, पुलिस पकड़ ले गई

बिहार के भागलपुर जिले में स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का 48वां दीक्षांत समारोह चल रहा था. इस कार्यक्रम में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे थे. दीक्षांत समारोह के बीच एक छात्र ने पर्ची फेंककर कुलपति के खिलाफ विरोध जताया.

post-main-image
गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के सामने एक छात्र ने विरोध प्रदर्शन किया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के सामने एक छात्र ने हॉस्टल में पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 48वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया जा रहा था. तभी एक छात्र हॉस्टल में पानी की गंभीर समस्या को लेकर आक्रोशित हो गया. इसके बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया.

इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शुक्रवार, 25 अप्रैल की है. बिहार के भागलपुर जिले में स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का 48वां दीक्षांत समारोह चल रहा था. इस कार्यक्रम में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे थे. दीक्षांत समारोह के बीच एक छात्र ने पर्ची फेंककर कुलपति के खिलाफ विरोध जताया. छात्र का कहना था कि कई महीनों से विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार कुलपति जवाहर लाल से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों का कहना है कि पिछले साल भी पानी की कमी के कारण एक छात्र की तबीयत खराब हो गई थी. छात्रों का आरोप है कि इस गर्मी में भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है. इस वजह से हॉस्टल में रहना मुश्किल हो गया है.

इसके बाद छात्र ने विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया. फिलहाल विरोध कर रहे छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस द्वारा ले जाते समय छात्र जोर-जोर से 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाता दिखा और पानी की समस्या को उठाता रहा. वहीं पुलिस छात्र का मुंह बंद करती नजर आई.

ये भी पढ़ें- सबसे बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन से डरे माओवादी, बोले- ‘शांति वार्ता के लिए हमेशा तैयार’

हिरासत के दौरान छात्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूरा विश्वविद्यालय पानी की समस्या से परेशान है. हम लोग 2022 से लिख-लिखकर थक गए हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्र ने आगे कहा कि कुलपति केवल आश्वासन देते हैं.

वीडियो: 'हमारे सीने पर गोली मारी है', Pahalgam Attack के विरोध में उतरे कश्मीरी, क्या बोले?