कोलकाता के टांगरा में छह लोगों का एक परिवार रहता था. इस परिवार में अब तीन ही लोग बचे हैं. जो बचे हैं, उन्होंने अपनी गाड़ी एक पिलर में लड़ा दी. अस्पताल में इलाज चला, पुलिस भी पहुंची. पता चला कि तीनों खुद की जान लेने की कोशिश (Bengaluru Mass Suicide) कर रहे थे. लेकिन क्यों? उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर में तीन लाशें रखी हैं. और उन तीनों की हत्या में कार में बैठे तीनों लोगों का हाथ है. पुलिस की आगे की पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए.
नींद की गोलियां, गला काटना, फिर एक्सीडेंट... कर्ज में दबे परिवार ने जो किया, सुनकर रूह कांप उठेगी
Bengaluru Debt Family Story: एक परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या पर सहमति बनाई. इसमें उन्होंने परिवार के दो बच्चों को भी शामिल किया लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया. शख्स ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी को भी नहीं छोड़ा.

इस घर में प्रणय डे और प्रशून डे नाम के दो भाई रहते थे. उनके साथ उनकी पत्नियां भी रहती थीं. प्रणय का बेटा और प्रशून की 14 साल की नाबालिग बेटी भी उसी घर में रहते थे. परिवार पर भारी कर्ज था, 16 करोड़ से ज्यादा का. ये लोग चमड़े का कारोबार करते थे. दोनों भाइयों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर सामूहिक आत्महत्या की योजना बनाई. बच्चों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
एक-दूसरे की हत्या17 फरवरी की रात को परिवार के लोगों ने ‘पायेश’ यानी चावल का हलवा खाया. खाने में नींद की गोलियां मिला दी थीं. सभी ये सोचकर सोये कि सुबह नींद नहीं खुलेगी. लेकिन दवाई का असर नहीं हुआ और सुबह वो लोग जिंदा उठ गए. इसके बाद उन्होंने तय किया कि वो लोग एक-दूसरे की हत्या करेंगे. आगे की पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासे किए वो और भी क्रूर और सनसनीखेज हैं.
आगे लिखी गईं बातें परेशान करने वाली हो सकती हैं.
प्रशून डे ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी रोमी डे के साथ मिलकर पहले अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी. एक ने बच्ची के पैरों को कसकर पकड़ा और दूसरे ने तकिया से उसका मुंह दबाया और फिर गला घोंट दिया. इसके बाद प्रशून ने अपनी पत्नी की हत्या की. कलाई काटने पर जान नहीं गई तो गला काटा गया. फिर इसी तरह उसने अपने भाई की पत्नी सुदेशना डे की भी हत्या कर दी.
इसके बाद प्रशून और उसके भाई ने भी खुद की जान लेने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. फिर प्रशून अपने भाई और भतीजे के साथ एक कार में निकला. पुलिस ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर, एक मेट्रो पिलर में अपनी गाड़ी लड़ा दी. घायल अवस्था में उनको ‘नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पूछताछ की तो प्रशून ने अपराधबोध में घर में लाशें होने की बात कबूल ली और अपनी योजना के बारे में भी बताया.
ये भी पढ़ें: पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कह कर ली खुदकुशी, वीडियो भी बनाया, बीवी की भी प्रतिक्रिया आई है
16 करोड़ का कर्जा, 47 लाख रुपये की EMIपुलिस ने 19 फरवरी को उनके घर से तीनों शवों को बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि हो गई. प्रशून को जैसे ही अस्पताल ने डिस्चार्ज किया, पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. प्रणय और उसके बेटे का इलाज चल रहा है. अस्पताल से छूटने के बाद, पुलिस प्रणय डे का भी बयान रिकॉर्ड करने वाली है.
प्रसून के परिवार पर 16 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था. उनकी तीन कारों में से दो की करीब 47 लाख रुपये की EMI भी बकाया थी. 3 मार्च को पुलिस ने प्रसून के घर पहुंचकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई. इसके बाद 5 मार्च को वहां डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट विंग के अधिकारी भी पहुंचे थे.
(अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आत्महत्या का ख्याल आता है, तो तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है और एक्सपर्ट आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी राय देते हैं.)
वीडियो: RJ सिमरन की मौत, आत्महत्या पर परिवार ने क्या कहा?