बेंगलुरु की घटना है. बीच सड़क पर कुर्सी लगी थी. आसपास से गाड़ियां भी गुजर रही थीं. कुर्सी पर एक शख्स बैठे थे और चाय की चुस्कियां ले रहे थे. इसका वीडियो भी बन रहा था. बाद में जब ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जनाब को जेल जाना पड़ गया. 12 अप्रैल का ये वीडियो है और सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शहर की व्यस्त सड़क के बीच में एक प्लास्टिक की कुर्सी पर शांति से बैठा है और चाय पी रहा है. जैसे कि सड़क उसका लिविंग रूम हो.
सड़क के बीच में कुर्सी लगाकर चाय पी रहे थे, बेंगलुरु पुलिस ने सबक सिखा दिया
Man Sips Tea in Middle of Busy Road: वीडियो में देखा जा सकता है कि शख़्स, शहर की व्यस्त सड़क के बीच में एक प्लास्टिक की कुर्सी पर शांति से बैठा है और चाय की चुस्कियां ले रहा है. जैसे कि सड़क उसका लिविंग रूम हो.
.webp?width=360)
वह पूरी तरह से बेफिक्र दिखाई दे रहा था. जबकि उसके पास से ऑटो और बाइक समेत कई वाहन गुजर रहे थे. वीडियो वायरल हुआ तो बेंगलुरु पुलिस हरकत में आई. एसजे पार्क पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आरोपी शख्स को खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया.
अब उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक ये शेयर नहीं किया है कि उस पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं. इस कार्रवाई का वीडियो बेंगलुरू पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर भी शेयर किया. लिखा,
ट्रैफिक लाइन में चाय पीने से आपको प्रसिद्धि नहीं मिलेगी, भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. सावधान रहें, बेंगलुरू सिटी पुलिस आप पर नज़र रख रही है.
ये बी पढ़ें- मंदिर के लाउडस्पीकर की शिकायत करने पर महिला वकील की बेरहमी से पिटाई
बेंगलुरू पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अपने रिएक्शन दिये. एक यूज़र ने लिखा,
अच्छी कार्रवाई. अब इसके ख़िलाफ़ कुछ सख़्त कार्रवाई करें, हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं.
वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा,
प्लीज़ इसे स्टेशन बेल ना दें और कुछ घंटों में ही ना छोड़ दें. उसे सख़्त सज़ा देकर और सलाखों के पीछे भेजें.

एक यूज़र ने तो उसके लिए ‘बेल्ट ट्रीटमेंट’ की मांग कर दी. लिखा,
जुर्माना पर्याप्त नहीं है. उसे कुछ बेल्ट ट्रीटमेंट दें.

वहीं, अजय नायक नाम के एक यूज़र ने लिखा,
क्या भरोसा है कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा. ऐसे जोकर्स पर फ़ाइन लगाना ही पर्याप्त नहीं है.

बेंगलुरू सिटी पुलिस की इस कार्रवाई पर आपकी क्या राय है, कॉमेंट कर ज़रूर बताएं.
वीडियो: कहानी वायरल 'नीरज पेप्सू' की, जिनकी मौत लाखों फैंस को मायूस कर गई