The Lallantop

बेरोजगार युवक ने लिंक्डइन पर लिखी अपनी 'मौत की खबर', कहा- 'अनदेखी का शुक्रिया'

बेंगलुरु के युवक ने 3 साल की बेरोजगारी से तंग आकर LinkedIn पर अपनी 'मौत की खबर' पोस्ट की. लगातार रिजेक्शन झेलने के बाद उसने अपना दर्द बयां करने के लिए यह तरीका चुना. जानिए इस पोस्ट पर यूजर्स ने क्या कहा?

post-main-image
नौकरी ना मिलने पर युवक ने LinkedIn पर अपनी ही 'मौत की खबर' पोस्ट की. (LikedIn)

बेंगलुरु का एक शख्स, प्रशांत हरिदास, पिछले करीब तीन साल से बेरोजगार है. नौकरी की तलाश में भटकते-भटकते आखिरकार उसका सब्र टूट गया. और फिर उसने जो किया, वो सोशल मीडिया पर सबको सन्न कर गया. प्रशांत ने LinkedIn पर अपनी ही 'ऑबिच्युरी' यानी 'मरने की खबर' पोस्ट कर दी. एक काले बैकग्राउंड वाली तस्वीर, जिसमें उसका फोटो और लिखा था, 'Hated by all. Loved by pain and suffering.' यानी 'सबने नफरत की, दर्द और तकलीफ ने प्यार किया.'

इस पोस्ट के साथ उसने अपनी आपबीती बयां की. प्रशांत ने लिखा, "थैंक यू लिंक्डइन, थैंक यू इंडस्ट्री लीडर्स, मुझे नजरअंदाज करने और भूलने के लिए." उसने बताया कि इंटरव्यू की तैयारी के लिए उसने सेल्फ-ग्रूमिंग पर पैसे खर्च किए, लेकिन इनबॉक्स में सन्नाटा ही मिला.

हर एप्लिकेशन के बाद खाली इनबॉक्स और रिजेक्शन ने उसे तोड़ दिया. वो कहता है, "मैं आत्महत्या नहीं करने जा रहा हूं. मेरे पास करने के लिए बहुत सी चीजें हैं, खाने का स्वाद लेना है और घूमने के लिए जगहें हैं. नौकरी पाने, चीजों को ठीक करने में बस मर गया हूं. अपनी जिंदगी के प्यार के साथ वक्त बिताना है. करीब 3 साल तक बेरोजगार रहना और अकेले रहना बहुत मुश्किल है."

अपने इस पोस्ट में प्रशांत ने उन लोगों से माफी भी मांगी, जिन्हें उसने अनजाने में ठेस पहुंचाई हो. लेकिन इस 'वर्चुअल चीख' के बाद जो हुआ, वो शायद प्रशांत ने भी नहीं सोचा था. LinkedIn पर लोगों का सपोर्ट मिलने लगा. कोई मदद की पेशकश कर रहा था, तो कोई हौसला बढ़ा रहा था.

प्रशांत की पोस्ट पर कई लोगों ने कॉमेंट किया. श्वेता KN ने लिखा,

चलिए संपर्क करें, मुश्किल वक्त अकेला नहीं कटता. बताइए मैं कैसे मदद कर सकती हूं.

वहीं रितिंदर कौर ने थोड़ा सख्त लहजे में कहा कि आपका (प्रशांत) प्रोफाइल दिखाता है कि आपने बार-बार जॉब बदली, शायद इसलिए अच्छी कंपनियां आपको हायर नहीं कर रहीं. नौकरी स्किल्स से मिलती है, विक्टिम कार्ड खेलने से नहीं. और अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम पब्लिकली लेना ठीक नहीं. इसलिए प्रोफेशनल तरीके से नौकरी ढूंढें.

गोपीनाथ जंबुलिंगम ने प्रशांत को याद दिलाया,

मैंने दो बार कॉल किया, लेकिन आपने नहीं उठाया. मेरे साथ Gem Translators पर काम करें.

इस पर प्रशांत का जवाब था, “सॉरी, फोन साइलेंट था. अभी बिजनेस शुरू करने का मूड नहीं है. और मैं आपके कॉमेंट से सहमत हूं.”

वहीं सेड्रिक क्रुमेंस ने प्रशांत से कहा,

मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता. कृपया अपनी मेंटल और इमोशनल हेल्थ का ख्याल रखें.

LinkedIn वो जगह है जहां लोग अपनी कामयाबी की कहानियां बुनते हैं- प्रमोशन, नई जॉब, अवॉर्ड्स. लेकिन प्रशांत जैसे किसी शख्स के दर्द पर नजर तब पड़ी, जब उसने अपनी 'मौत' का एलान कर दिया.

वीडियो: Stock Market Crash में कैसे हुआ इतना बड़ा घाटा? और गिरेगा बाज़ार?