एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को सूटकेस में भरा और बाथरूम में छोड़कर भाग गया. इन सबके बाद उसने अपने ससुरालवालों को फोन करके मर्डर की जानकारी दी. आरोपी भागकर पुणे गया था जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
पत्नी की चाकू घोंपकर मारा, शव सूटकेस में भरा, फिर ससुरवालों को फोन करके बता दिया, अब...
घटना Bengaluru के हुलीमावु इलाके की है. महाराष्ट्र के रहने वाले राकेश और गौरी अनिल सम्बेकर की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और हाल ही बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे. करीब 2-3 महीने पहले.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके की है. महाराष्ट्र के रहने वाले राकेश और गौरी अनिल सम्बेकर की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और हाल ही बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे. करीब 2-3 महीने पहले. यह दंपति बेंगलुरु के डोड्डाकन्नाहल्ली में किराए के मकान में रहते थे. राकेश एक प्राइवेट आईटी कंपनी में काम करता था. वहीं गौरी अनिल सम्बेकर ने मास मीडिया और कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया हुआ था. फिलहाल नौकरी तलाश रही थी.
इंडिया टुडे ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि 26 मार्च को दंपति के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. कुछ ही देर में ये बहस काफी बढ़ गई. इसके बाद आरोपी पति ने कथित तौर पर पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया और उसका गला रेत दिया. फिर उसके शव को सूटकेस डालकर बाथरूम में छोड़कर भाग गया. पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होती थी.
डीसीपी (साउथ ईस्ट) सारा फातिमा ने कहा,
पुलिस को 26 मार्च की शाम को करीब 5:30 बजे एक संदिग्ध फांसी के मामले की ख़बर मिली थी. जब हुलीमावु के पुलिस इंस्पेक्टर घर पहुंचे तो वह बंद था. अंदर घुसने के बाद उन्हें बाथरूम में एक सूटकेस मिला. फॉरेंसिक टीम ने सूटकेस खोला तो उसमें एक महिला का शव मिला. उस पर चोट के निशान थे.
डीसीपी फातिमा ने कहा,
आरोपी को ऐसे पकड़ाशरीर के टुकड़े नहीं किए गए थे. शव पूरी तरह से सुरक्षित था. चोटें किस तरह की थी इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी. दंपति की शादी दो साल पहले हुई थी. वे महाराष्ट्र से हैं. दो महीने पहले काम के लिए बेंगलुरु आए थे.
पुलिस के मुताबिक, गौरी की लाश मिलने के बाद पुलिस ने राकेश की तलाश शुरू की तो पता चला वह गायब है. इसके बाद पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) के ज़रिए उस ट्रैक किया. चूंकि आरोपी पुणे में था तो इसकी जानकारी पुणे पुलिस को दी गई. फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
वीडियो: पति ने खुद ही पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, वजह जान हैरान रह जाएंगे