ओडिशा में कटक के निकट नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर (Bengaluru Kamakhya Express Derail) गए. इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों में दो यात्री असम से हैं.
ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना, कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, 1 यात्री की मौत, 8 घायल
Kamakhya Express Derail: ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें एक यात्री के हताहत होने की खबर है.

घटना 30 मार्च को दिन में करीब 12 बजे हुई. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) के जनरल मैनेजर और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. मेडिकल और बचाव टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. बोगियों के पटरी से उतरने के तुरंत बाद सभी यात्रियों को अपने सामान के साथ ट्रेन से उतरते देखा गया. कटक जिले के डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा,
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आठ लोग घायल हैं जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी. उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. घटना की जांच की जा रही है…
ECoR के CPRO अशोक मिश्रा ने कहा,
यात्रियों के लिए नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन या हेल्प डेस्क नंबर और आपातकालीन सहायता की व्यवस्था की गई है. हम जल्द ही यात्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. घटनास्थल पर एक राहत ट्रेन भी भेजी गई है.
यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
- भुवनेश्वर- 7205149591, 8114382371 & 8455885999.
- कटक- 8991124238.
- खुर्दा रोड- 6742492245.
- भद्रक- 9437443469.
- जाजपुर क्योंझर रोड- 9124639558.
उधर, रेलवे अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. एक रेलवे अधिकारी ने कहा, “वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं...”
ये भी पढ़ें: 8 साल पहले रेलवे की कार से लगी टक्कर, अब पीड़ित महिला को मिल सकते हैं 5 करोड़ रुपये
अधिकारियों ने ये भी कहा है कि वो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं, जिसके बाद वो मरम्मत का काम शुरू करेंगे. इस घटना के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में भी दिक्कतें आई हैं. धौली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किए जाएंगे.
असम के CM बोले- हमारे यहां के लोग घायल हुएइस मामले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का भी बयान आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है,
मैं ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना से अवगत हूं. हम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में हैं. इस घटना में प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति तक हम पहुंचेंगे.

सरमा ने बताया कि असम के दो व्यक्ति इस घटना में घायल हो गए हैं. उदलगुरी के ‘विल्सन डिगल’ और बक्सा की ‘अमीरन निशा’ घायल हैं. उनका इलाज कराया जा रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. उन्होंने लिखा कि राज्य के किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
वीडियो: Hyderabad: चलती ट्रेन में रेप की कोशिश, खुद को बचाने के लिए कूद गई युवती