The Lallantop

आधी रात चोरी हो गए 830 किलो इंसानी बाल, पूरे एक करोड़ के थे

Bengaluru Hair Heist: चोरों ने लोहे की एक रॉड से गोडाउन का शटर तोड़ा. बाल वाले बैग्स को अपनी गाड़ी में रखा और फरार हो गए. एक स्थानीय व्यक्ति ने उनको ऐसा करते देखा भी लेकिन उनको लगा कि ये बैग्स इन्हीं लोगों के होंगे.

post-main-image
पुलिस बाल चोरी करने वाले गैंग की तलाश कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: रॉयटर्स)

बेंगलुरु से करीब 830 किलो इंसानी बाल की चोरी (Bengaluru Hair Heist) का पता चला है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई गई है. कमर्शियल बिल्डिंग 'लक्ष्मीपुरा क्रॉस' के गोडाउन से एक गैंग ने इन बालों को गायब कर दिया. पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ बेंगलुरु के रहने वाले वेंकटस्वामी बाल का व्यापार करते हैं. 12 फरवरी को उन्होंने अपना गोडाउन, हेब्बल से लक्ष्मीपुरा क्रॉस में ट्रांसफर किया था. सोलादेवनहल्ली पुलिस को दी गई वेंकटस्वामी की शिकायत के अनुसार, उन्होंने लक्ष्मीपुरा क्रॉस के बेसमेंट में गोडाउन लिया. उन्होंने यहां 27 बैग में भरकर लगभग 830 किलो बाल रखे थे. 

आधी रात घुसा गैंग

वेंकटस्वामी ने बताया कि 28 फरवरी की आधी रात को एक SUV में लगभग छह लोगों का एक गैंग गोदाम में घुसा. उन्होंने लोहे की एक छड़ से गोडाउन का शटर तोड़ दिया. बालों को अपनी गाड़ी में डाला और निकल गए. ये लोग जब गाड़ी में बैग रख रहे थे, तब एक स्थानीय ने उनको ऐसा करते देखा. लेकिन उनको लगा कि ये बैग इन्हीं लोगों के हैं इसलिए वो घर चले गए. उन्होंने बताया कि वो लोग आपस में तेलुगु में बात कर रहे थे और एक-दूसरे को बता रहे थे कि बैग कैसे और कहां रखना है. 

इसी बीच एक राहगीर ने देखा कि सड़क पर बहुत सारे बाल बिखरे हुए हैं. इसलिए उनको संदेह हुआ कि ये चोरी का मामला हो सकता है. उन्होंने इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी दी और अपने घर चले गए. होयसला पुलिस की गश्ती वाहन मौके पर पहुंची. उन्होंने देखा कि गोडाउन का शटर आधा खुला हुआ है. उन्होंने बिल्डिंग के दूसरे दुकान मालिकों को सतर्क किया. बगल की बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगा है. ये पूरी घटना उसमें रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: एक बाल की चोरी से जब भारत पाक में हुए दंगे!

चीन तक फैला है मार्केट

वेंकटस्वामी ने बताया कि बालों वाले बैग्स पर निशान लगा दिए गए थे. वो हैदराबाद के एक व्यापारी को बाल सप्लाई करते हैं जो आगे इनको म्यांमार निर्यात करता है. फिर वहां से ये बाल चीन भेजे जाते हैं. वेंकटस्वामी को एडवांस में पैसे मिलते हैं. इसके बाद वो और उनके परिवार के लोग आंध्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों जैसे कडप्पा और श्रीकाकुलम में जाकर लोगों से बाल खरीदते हैं. रिपोर्ट है कि 1 किलो अच्छे क्वालिटी के बाल के लिए लोगों को एक हजार से दो हजार रुपये मिलते हैं. इसके बाद व्यापारी इसे और भी ज्यादा कीमत पर बेचते हैं.

ग्लोबल मार्केट में भारत के बालों की भारी मांग है. अन्य देशों की तुलना में भारत के बाल सस्ते होते हैं. म्यांमार और चीन जैसे देशों में इनका उपयोग विग बनाने के लिए किया जाता है. लक्ष्मीपुरा में बहुत सारे बाल व्यापारी रहते हैं. वेंकटस्वामी ने आशंका जताई है कि इसी कारोबार से जुड़े किसी व्यक्ति ने चोरी की है. उन्होंने कहा कि किसी व्यापारी को ही ये जानकारी हो सकती है कि उन्होंने किराए पर गोदाम लिया है और वहां इतना ज्यादा बाल रखे हैं. 

वीडियो: तारीख: जब एक बाल की चोरी से जब भारत पाक में दंगे हो गए थे