उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर ‘पोस्टर वॉर’ जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पिछले कुछ दिनों से इस बयान को दोहरा रहे हैं. अब लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर कुछ जवाबी पोस्टर लगाए गए हैं. ऐसे ही एक पोस्टर में योगी के बयान को गैस की कीमत से जोड़ा गया है.
'बटेंगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा... ' सपा ने योगी के बयान के जवाब में पता है कौन-कौन से पोस्टर लगाए?
Lucknow में Samajwadi Party के कार्यालय के बाहर एक के बाद एक कई पोस्टर लगाए गए हैं. ये सूबे के CM योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान के जवाब में लगाए गए हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर वाले पोस्टर पर लिखा है,
“ना बटेंगे न कटेंगे. एक हैं और एक रहेंगे. बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा.”
हालांकि, इस मामले से जुड़ा ये एक इकलौता पोस्टर नहीं लगा है. एक दूसरे पोस्टर पर लिखा है,
Akhilesh Yadav का तंज“गंगा-जमुना, तहजीब को ना ही बंटने देंगे, ना ही समाज की एकता को कटने देंगे.”
इससे पहले BJP नेताओं ने लखनऊ में योगी के इस बयान के पोस्टर लगवाए थे. सपा कार्यकर्ताओं ने भी जवाब में पोस्टर लगवाए. इन पर लिखा था, “ना बटेंगे ना कटेंगे. मठाधीश सत्ता से हटेंगे.” इससे पहले भी ‘PDA जोड़ेगी और जीतेगी’ जैसे पोस्टर लगवाए गए थे.
अखिलेश यादव ने भी इस बयान को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज किया था. उन्होंने कहा कि जनता ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि BJP 'डिवाइड एंड रूल' में विश्वास रखती है. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अंग्रेज चले गए और इन्हें यहीं छोड़ गए. भारत का समाज ऐसे नारों के साथ नहीं है.
Yogi Adityanath ने क्या कहा था?बीते दिनों झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा था कि उन्हें अपनी ताकत का अहसास करवाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे. लेकिन ऐसा करना नहीं है. उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि ये बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को अपने देश में बुला रहे हैं. और एक दिन ये लोग शंख और घंटी भी नहीं बजाने देंगे.
वीडियो: योगी आदित्यनाथ को मल्लिकार्जुन खरगे ने किस बात की नसीहत दे दिया?