The Lallantop

यूपी: कंधे में फिट कराई गोली, फिर अपहरण और गैंगरेप की ऐसी झूठी कहानी रची, पुलिस भी दंग रह गई

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला ने अपने ही अपहरण का स्वांग रचा. उसने अपने कंधे पर गोली इंप्लांट कराई और नकली हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने कहा कि हमला करने वाले लोगों ने उसके साथ गैंगरेप भी किया. लेकिन फिर पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले कि पूरा मामला खुल गया.

post-main-image
पुलिस ने बरेली में महिला के अपहरण और गैंगरेप केस का खुलासा कर दिया है (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बरेली पुलिस (Bareilly Police) अपहरण और गैंगरेप के एक मामले की जांच कर रही थी. आरोप था कि 45 साल की एक महिला का कार सवार कुछ लोगों ने अपहरण किया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप (Gang Rape) किया गया. उसने भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर गोली चला दी. मामला गंभीर था. जिन लोगों पर आरोप लगे थे, उनमें लोकल नेता और कुछ व्यापारी भी शामिल थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी खंगाले. महिला की मेडिकल रिपोर्ट्स की जांच की. इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने तो पुलिस वालों को भी चौंका दिया.

पुलिस को क्या पता चला?

बरेली पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जांच में ये बात सामने आई कि ये मामला सफेद झूठ था. तलाकशुदा महिला ने कुछ लोगों से धन उगाही के लिए अपने ही अपहरण का ड्रामा रचा था. इसके लिए उसने ऑपरेशन कराकर अपने कंधे पर एक गोली फिट कराई ताकि ये साबित कर पाए कि उस पर गोली चलाई गई थी. उसने अपने अपहरण और हमले के सबूत खुद प्लांट किए थे. ये मामला तब खुला, जब पुलिस उन इलाकों में सीसीटीवी की जांच कर रही थी, जहां से महिला का अपहरण हुआ था. इसके अलावा महिला का कॉल रेकॉर्ड और उसकी मेडिकल रिपोर्ट ने भी पुलिस का शक बढ़ा दिया था.

पूरा मामला क्या है?

पुलिस के मुताबिक, 29 मार्च को सूचना मिली थी कि एक महिला को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. महिला ने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल स्टोर जा रही थी. तभी 5 लोगों ने उसे कार में अगवा कर लिया. उनमें से 3 लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. जब उसने भागने की कोशिश की तो उस पर गोली चलाई गई. वह घायल हो गई. महिला के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी. महिला के कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले गए. वारदात वाले इलाके के सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए. फुटेज में महिला को एक टेम्पो में यात्रा करते हुए देखा गया. वह लगातार अपने फोन पर बात कर रही थी. ये सब देखकर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद और सघनता के साथ जांच की गई. पुलिस ने बताया कि महिला की मेडिकल रिपोर्ट भी संदिग्ध थी. जहां गोली लगने की बात कही गई, वहां पर घाव के निशान नहीं थे. साफ पता चल रहा था कि त्वचा पर एक कट लगा था और एक बुलेट इंप्लांट की गई थी. पुलिस ने बताया कि गोली महिला के कंधे की त्वचा की ऊपरी परत पर फंसी थी. डॉक्टरों ने भी इसकी पुष्टि की.

इसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की. बाद में उसने सच उगल दिया. पुलिस ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद महिला ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों को फंसाने के लिए उसने झूठे दावे किए थे. उसने बताया कि एक झोलाछाप डॉक्टर ने पैसे के बदले उसके कंधे में ऊपर-ऊपर से एक गोली लगा दी थी. जिन लोगों को महिला फंसाना चाहती थी, उसमें कुछ लोकल नेता और व्यापारी शामिल थे.

महिला का बयान होगा दर्ज

एएसपी मानुष पारीक ने बताया कि अब महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. पारीक ने कहा कि कंधे पर गोली लगाने वाले झोलाछाप डॉक्टर और इस मामले में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. महिला गुरुवार को अदालत में अपना बयान दर्ज करा सकती है.

वीडियो: 'आप इंसान हैं या AI?' ; जज ने कोर्ट में वकील की मौज ले ली