बांग्लादेश के पोर्ट सिटी चटगांव (Bangladesh Chittagong Unrest) में तनाव चरम पर है. 5 नवंबर को हिंदू धर्म के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद यहां सांप्रदायिक झड़प हो गई थी. जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (Hindu Minority) के लोगों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाना शुरू कर दिया. यह घटना चटगांव के हजारी लेन की है.
बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बना रहे सुरक्षाबल, एक पोस्ट से शुरू हुआ बवाल, 49 लोग अरेस्ट
Bangladesh के Chittagong में हुए सांप्रदायिक झड़प के बाद सुरक्षाबलों पर हिंदुओं के खिलाफ ज्यादती का आरोप लगा है. हिंदू समुदाय के नेताओं ने सुरक्षा बलों पर हिंदुओं को गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया.
5 नवंबर को को कट्टरपंथी इस्लामी समूह जमात-ए-इस्लामी के सदस्य उस्मान अली ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और अंतरराष्ट्रीय भावनामृत संघ (इस्कॉन) के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट किया था. इसके जवाब में हिंदू समुदाय के लोग अली की दुकान के बाहर पोस्ट का विरोध करने के लिए जमा हुए. देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच झड़प हो गई. स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई जब शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए बांग्लादेशी सेना सहित सुरक्षा बलों को बुलाया गया.
निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक्स पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
'आज चटगांव में हजारी लेन. हिंदू बनाम सेना.'
इस वीडियो फुटेज में अराजकता का माहौल दिख रहा है. सुरक्षाबल नागरिकों से भिड़ रहे हैं. उनका पीछा कर रहे हैं. और उन्हें डंडों से पीट रहे हैं. स्थानीय मीडिया आउटलेट प्रोथोम एलो के मुताबिक, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में खाली राउंड फायर किए गए. और कुछ अधिकारियों को कथित तौर पर CCTV कैमरे को हटाते हुए देखा गया.
चटगांव मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर उन पर ईंट और तेजाब फेंका. इसमें नौ अधिकारी घायल हुए. जिसमें से एक तेजाब से जल गया है.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 नवंबर तक 582 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिनमें से 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, हिंदू समुदाय के नेताओं ने सुरक्षाबलों पर हिंदुओं को गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक झड़प में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने हिंदुओं पर अंधाधुंध हमले किए.
हजारी लेन चटगांव का हिंदू बहुल व्यावसायिक इलाका है. यहां सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी जारी है. कथित तौर पर सुरक्षाबलों के चल रहे ऑपरेशन के कारण कई निवासी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि पुलिस इलाके में घर-घर जाकर तलाशी ले रही है.
यह ताजा संघर्ष बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के सुरक्षा की व्यापक चिंताओं के बीच हुआ है. शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद से हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा का एक पैटर्न देखा गया है. हिंदू बांग्लादेश के सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय हैं. जोकि देश की आबादी का लगभग 8 प्रतिशत हैं. हिंदू ऐतिहासिक रूप से शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी का समर्थन करते रहे हैं.
नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृ्त्व वाली अंतरिम सरकार ने इन हमलों की निंदा की है. और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समुदाय के नेताओं के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है.
वीडियो: खर्चा पानी: अडानी पावर का बांग्लादेश पर करोड़ों बकाया, अगर सप्लाई बंद हुई तो कितना होगा असर?