The Lallantop

पहलगाम आतंकी हमले पर बांग्लादेश ने क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई हैं. बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने एक संदेश जारी करते हुए "आतंकवाद" के खिलाफ बांग्लादेश की नीति दोहराई.

post-main-image
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश सरकार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई हैं. इससे पहले कई ग्लोबल लीडर्स ने आतंकी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की थीं. मंगलवार, 22 अप्रैल की घटना में अब तक 28 लोगों की मौत की खबर है.

घटना के एक दिन बाद बुधवार, 23 अप्रैल को बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने एक संदेश जारी करते हुए लिखा,

"मान्यवर, कृपया कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हुई जानमाल की क्षति पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें. हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. मैं आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं."

इसके अलावा बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट के माध्यम से आतंकी हमले के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, और भारत के विदेश मंत्रालय को टैग कर समर्थन जताया. उन्होंने लिखा,

“बांग्लादेश, भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में हुए आतंकवादी हमले का कड़ा विरोध करता है, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई. हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस हिंसक घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. बांग्लादेश, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है.

इसे भी पढ़ें - पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री का पहला बयान, जवाबी कार्रवाई को लेकर क्या बोले राजनाथ?

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर घटना पर प्रतिक्रिया दी. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,

“इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की स्पष्ट शब्दों में निंदा करता है. हम शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. ऐसी घटनाएं क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों को कमजोर करती हैं.”

cms
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का आधिकारिक बयान

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुंबई में अफगान कॉन्सुलेट जनरल ने भी इस पोस्ट को शेयर किया. पहलगाम में टूरिस्ट्स को निशाना बनाकर हमला किया गया था. शुरुआती जांच में हमले का आरोप 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) पर लगा है, जो कि आतंकवादी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' (LeT) का ही एक प्रॉक्सी संगठन है.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दी प्रतिक्रिया