गुजरात के बनासकांठा ज़िले की एक पटाखा फ़ैक्ट्री में लगी आग से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद वहां आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से भी ढह गए. मलबे में दबने से कई लोगों की मौत हो गई.
गुजरात के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से लगी आग, अब तक 17 की मौत
Explosion at Firecracker Factory in Gujarat: घटना बनासकांठा ज़िले के डीसा कस्बे के पास बने पटाखा फैक्ट्री की है. बनासकांठा ज़िले के कलेक्टर मिहिर पटेल ने मीडिया को बताया है कि फैक्ट्री के मलबे से ज़्यादातर शव निकाले जा चुके हैं.

घटना डीसा कस्बे के पास बने पटाखा फैक्ट्री की है. बनासकांठा ज़िले के कलेक्टर मिहिर पटेल ने मीडिया को बताया है कि फैक्ट्री के मलबे से ज़्यादातर शव निकाले जा चुके हैं. पूरा आरसीसी स्लैब ढह गया है. राहत टीमें मलबा हटा रही हैं. घटना में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है. ये हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच पुलिस कर रही है.
कलेक्टर मिहिर पटेल ने इससे पहले बताया था,
आज सुबह क़रीब 9 बजे हमें डीसा में इंडस्ट्रीयल एरिया में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली. फ़ायरब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. वहीं, डीसा नगरपालिका के फ़ायरफाइटर्स का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट के जज के बंगले में लगी आग, कमरे में मिला कैश का भंडार
Gas Cylinder Blast में 7 की मौतइससे पहले, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना ज़िले से भी गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की ख़बर सामने आई थी. इस घटना में चार बच्चों और दो महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. घटना पाथर प्रतिमा ब्लॉक के ढोलाहाट गांव में हुई. यहां 31 मार्च की रात क़रीब नौ बजे ब्लास्ट हुआ.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सिलेंडर ब्लास्ट को हादसे की वजह बताया गया है. पुलिस को शक है कि पहले सिलेंडर ब्लास्ट हुआ फिर पटाखों में आग लगने के कारण बड़ा हादसा हुआ. सुंदरबन के SP कोटेश्वर राव ने ने बताया,
सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. घायल महिला को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक संभवतः एक ही परिवार के थे.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये ब्लास्ट चंद्रकांता बनिक के घर में हुआ. जानकारी मिली है कि घर के अंदर पटाखा फैक्ट्री भी थी. ये परिवार कई सालों से पटाखे बनाने का काम करता था. आसपास के लोगों ने बताया कि चंद्रकांता बनिक के घर का एंट्री गेट संकरी सड़क पर था. इसके चलते फ़ायर ब्रिगेड की टीम को घर तक पहुंचने में मुश्किलें आईं.
वीडियो: बुलडोज़र एक्शन के दौरान आग से अपनी किताबें बचाती बच्ची का Viral Video, DM ने AI जेनरेटेड बता दिया