उत्तराखंड के बागेश्वर ज़िले में दो नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पीड़िताओं का कथित तौरपर यौन शोषण भी किया गया (Uttarakhand Minor Girls Assaulted). आरोप है कि चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है और बाक़ियों की तलाश जारी है.
नाबालिग पीड़िताओं संग यौन उत्पीड़न और मारपीट, आरोपियों ने अपनी हरकत का वीडियो भी बनाया
Bageshwar Minor Girls Assaulted: घटना बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र की है. आरोपियों का नाम तनुज गड़िया, दीपक उर्फ़ दक्ष, योगेश गड़िया और लक्की कठायत है. योगेश को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

आरोपियों ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. वायरल वीडियो में एक आरोपी को नाबालिग लड़कियों को पीटते और उनके साथ गाली-गलौज करते देखा जा सकता है. जबकि लड़कियां डरी हुईं और रोती हुई नज़र आ रही हैं.
घटना बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र की है. आरोपियों का नाम तनुज गड़िया, दीपक उर्फ़ दक्ष, योगेश गड़िया और लक्की कठायत है. आजतक की ख़बर बताती है कि तीन आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली कार में भागने की कोशिश कर रहे थे. योगेश गड़िया चला रहा था. जबकि दो आरोपी लक्की कठायत और दीपक उर्फ़ दक्ष बैठ हुए थे.
मंडलसेरा बाइपास के पास जब पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें ‘धक्का दे दिया’. इस दौरान उन्होंने पुलिस की गाड़ी को भी ‘टक्कर मार दी’. पुलिस का कहना है कि 23 साल के कार चालक योगेश गड़िया को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वहीं, लकी कठायत और दीपक उर्फ दक्ष भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरू में सड़क पर देर रात अकेली महिला के साथ यौन उत्पीड़न
बागेश्वर पुलिस ने ये भी बताया कि 6 अप्रैल को एक पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी और उसकी सहेली के साथ चार युवकों ने मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उनका ‘यौन शोषण’ भी किया गया.
कपकोट थाने में BNS की अलग-अलग धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इन धाराओं में 74 (किसी महिला के लिए ग़लत कॉमेंट करना), 115(2) (किसी को जान-बूझकर चोट पहुंचाना ), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 351(2) (आपराधिक धमकी) शामिल है.
पुलिस का कहना है कि बाक़ी आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.
वीडियो: लड़की ने यौन शोषण का विरोध किया तो पूरे गांव में लगा दिए पोस्टर