The Lallantop

तमिलनाडु में ऑटो ड्राइवर की घटिया हरकत, विदेशी छात्रा पर थूका, पीड़िता बोली- 'चेन्नई सेफ नहीं'

Chennai Auto Driver: सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक विदेशी महिला ने शिकायत की थी कि उसके साथ एक ऑटो ड्राइवर ने बदतमीजी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

post-main-image
ऑटो ड्राइवर पर विदेशी छात्रा से बदतमीजी करने का आरोप. (Social Media)

चेन्नई को भारत के सबसे शिक्षित और महिलाओं के लिए सुरक्षित शहरों में गिना जाता है. हालांकि, एक विदेशी महिला ने भी दावा किया कि चेन्नई को महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर माना जाता है, लेकिन उसका यह भ्रम टूट गया. दरअसल, आरोप है कि शनिवार की सुबह चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने इस विदेशी महिला के साथ बदतमीजी की. दोनों के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ था. इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि महिला को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहना पड़ा कि 'चेन्नई महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.'

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने ईमेल से की गई शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, अपराजिता अरु (@oporajitaaru) नामक इंस्टाग्राम यूजर ने दावा किया कि वो एक विदेशी स्टूडेंट है और भारत पढ़ने के लिए आई है. एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह वो ऑटो से शहर के तिरुवनमियुर बीच पर गई थीं. इस दौरान उनका एक ऑटो ड्राइवर से किराए को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑटो चालक उनका रेप करना चाहता था.

ओपोराजिता अरु ने लिखा,

तिरुवनमियुर बीच के पास, मुझे एक ऑटो चालक ने धमकाया, जिसकी गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी, वो हमारा बलात्कार करना चाहता था. उसने हमें धमकाया, अपने घिनौनी कोशिश के बाद मुझे सड़क पर फेंक देने की धमकी दी. और सबसे बुरी बात? कोई भी मदद करने नहीं आया. एक भी व्यक्ति नहीं. सुबह की सैर करने वाले लोग हमारे पास से ऐसे गुजरे जैसे कुछ हुआ ही ना हो.

Chennai Auto Driver
विदेशी महिला का सोशल मीडिया पोस्ट.

वायरल वीडियो में ऑटो ड्राइवर कहता है, "आप मेरे कस्टमर हो, मुझे ठीक से बुलाओ". ऑटो ड्राइवर किराए के 163 रुपये मांग रहा था, जबकि विदेशी महिला 200 रुपये का नोट दे रही थी. इसके बाद महिला जवाब देती है, "चिल्लाओ मत, बेवकूफ". ऑटो ड्राइवर अपना आपा खो देता है और तमिल में कहता है, "अगर मैं उतरा तो तुम्हे फाड़ दूंगा. तुम किस पर चिल्ला रही हो. मुझे मेरे पैसे चाहिए, 163 रुपये, मुझे दो". महिला 200 रुपये का नोट दिखाती है और कहती है कि उसे चेंज चाहिए. ड्राइवर जवाब देता है, “मुझे केवल 163 रुपये चाहिए. मेरे पास चेंज नहीं है.”

इसके बाद महिला उस पर नोट फेंकती हुई दिखाई देती है. ऑटो ड्राइवर गुस्से में ऑटो से उतर जाता है और उस पर थूक देता है. महिला ने शिकायत के तौर पर अपने पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर चेन्नई सिटी मेयर, ग्रेटर चेन्नई पुलिस, रैपिडो और सीएम स्टालिन को टैग किया. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं, ईमेल से दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो: 'हमारे सीने पर गोली मारी है', Pahalgam Attack के विरोध में उतरे कश्मीरी, क्या बोले?