The Lallantop

अब औरेया में मेरठ जैसा कांड, पत्नी ने पति की हत्या करवाई, 14 दिन पहले शादी हुई थी

Auraiya Murder Case: आरोप है पत्नी ने अपनी शादी के महज 14 दिन बाद ही अपने पति की हत्या करवा दी. इसके लिए दोनों ने बाकायदा एक शूटर भी हायर किया.

post-main-image
5 मार्च को दोनों की शादी हुई थी (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि औरेया से एक और ऐसी ही खबर आ गई (Auraiya Murder Case). यहां एक पत्नी ने अपनी शादी के महज 14 दिन बाद ही पति की हत्या करवा दी. आरोप है उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया. दोनों के बीच आपसी संबंध थे. घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने बाकायदा एक शूटर भी हायर किया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके दोस्त के अलावा हत्या करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है.  

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मार्च को प्रगति और दिलीप की शादी हुई थी. इसके बाद 19 मार्च को सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास दिलीप को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. इलाज के तीसरे दिन उसकी मौत हो गई. मामले की जांच के लिए पुलिस ने सर्विलांस टीम और SOG टीम को लगाया. घटनास्थल के  आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले गए. एक CCTV वीडियो में पुलिस ने देखा कि अनुराग को एक संदिग्ध शख्स बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की और फिर एक-एक करके परतें खुलती चली गईं.

पुलिस को उस संदिग्ध शख्स की तलाश थी जो CCTV फुटेज में दिखा था. पुलिस को सूचना मिली और किलर को गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स ने अपना नाम राम जी नागर बताया. तलाशी में उसके पास 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले. वहीं पर एक दूसरा शख्स मिला, जिसने अपना नाम अनुराग यादव बताया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान प्रगति का भी जिक्र आया और पुलिस ने प्रगति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद प्रगति ने पति की हत्या करवाने वाली बात कुबूल की. 

‘रस्म’ में मिले पैसे शूटर को दिए

अनुराग यादव एवं प्रगति यादव एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों चार साल से रिलेशनशिप में थे. परिवार वाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. इस बीच 5 मार्च को प्रगति के परिवार वालों ने प्रगति की शादी दिलीप के साथ कर दी. इसके बाद प्रगति ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रगति ने अनुराग से कहा कि दिलीप बहुत पैसे वाला है और उसकी मौत के बाद दोनों अच्छी जिंदगी गुजार सकते हैं. दिलीप की हत्या करने के लिए दोनों ने राम जी नागर को सुपारी दी. दो लाख में डील फाइनल हुई. बताया जा रहा है कि प्रगति ने मुंहदिखाई में मिली रकम, सुपारी किलर को दी. 

ये भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: प्लानिंग तो पूरी थी, बस एक गलती के चलते पकड़े गए साहिल और मुस्कान

ऐसे दिया साजिश को अंजाम

दिलीप यादव 19 मार्च के दिन काम से कन्नौज गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान वह सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास एक होटल में रुका हुआ था. यहां पर कुछ बाइक सवार लोग आए और उन्होंने बताया कि उनकी कार फंसी हुई है. मदद करने के लिए दिलीप उनकी बाइक पर बैठकर चला गया. रास्ते में उन लोगों ने दिलीप के साथ मारपीट की और उसे गोली मार दी. इसके बाद वे दिलीप को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए.

वीडियो: 'पांच महीने पहले प्लानिंग...', मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब क्या पता चला?