इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है. मीडिया-सोशल मीडिया में दिनभर इस केस की चर्चा रही. अतुल के परिवार की तरफ से भी कई बयान सामने आए हैं. वो अपने बेटे के लिए 'न्याय' मांग रहे हैं. 11 दिसंबर को अतुल की मां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते वक्त बेहोश हो गईं. एक सवाल के जवाब में उनकी मां ने कहा, "मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया”. ये बोलते ही वो जमीन पर गिर गईं.
अतुल सुभाष के परिजन पहुंचे पटना एयरपोर्ट, 'न्याय' की बात कर बेहोश हुई मां
पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जब अतुल के पिता पत्रकारों से बात कर रहे थे, उस वक्त उनकी मां रोते-रोते बेहोश हो गईं.
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में अतुल की मां जमीन पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जब उनके पति पत्रकारों से बात कर रहे थे, तो वो रोते-रोते बेहोश हो गईं. बेहोश होने से ठीक पहले अतुल की मां बेतहाशा रोते हुए कह रही थीं,
"मेरे बेटे को न्याय दिलाओ."
वहीं मीडिया से बात करते हुए सुभाष के पिता ने कहा,
“उसे इतना प्रताड़ित किया जाता था कि वो हमसे ये बात छिपाता था. वो नहीं चाहता था कि हम परेशान हों.”
पिता ने ये भी कहा,
पुलिस ने FIR दर्ज की"किसी को प्रताड़ित करना हत्या करने के समान है."
बता दें कि अतुल बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम करते थे. 9 दिसंबर को उन्होंने आत्महत्या कर ली. 24 पन्नों के कथित सुसाइड लेटर में उन्होंने वैवाहिक मुद्दों, उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों और पत्नी सहित उत्तर प्रदेश की एक महिला जज पर भी उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि अतुल सुभाष का शव सोमवार, 9 दिसंबर को मंजूनाथ लेआउट इलाके में उनके आवास पर मिला था. जिस कमरे में उनका शव मिला वहां एक तख्ती भी मिली थी, जिसमें लिखा था "Justice is due”.
पुलिस ने फिलहाल अतुल की पत्नी और उनके घरवालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. व्हाइटफील्ड के पुलिस उपायुक्त ने बताया,
“उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों ने इस मामले को निपटाने के लिए उससे पैसे की मांग की और उसे परेशान किया. इन कारणों से उसने आत्महत्या कर ली. इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है”
पुलिस ने बताया कि वो मामले में आगे की जांच कर रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अतुल सुभाष का पूरा केस, पत्नी-जज पर क्या आरोप?