The Lallantop

वक्‍फ पर बंगाल के बाद असम हिंसा, भीड़ ने पथराव, नारेबाजी की, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

कछार जिले के सिलचर शहर में वक्फ संशोधन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. इस दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. इसके बाद भीड़ उग्र हो गई.

post-main-image
असम में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हिंसा भड़क उठी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल के बाद असम में भी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा की खबर है. असम के कछार जिले में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को अलग करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 13 अप्रैल की है. कछार जिले के सिलचर शहर में वक्फ संशोधन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. इस दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रदर्शनकारियों की संख्या करीब 300 से 400 थी. जब पुलिस और प्रशासन ने रास्ते को खाली कराने की कोशिश की, तभी भीड़ उग्र हो गई.

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. ताकि भीड़ को अलग-थलग किया जा सके. इस घटना का एक वीडियो भी आया है. इसमें बड़ी संख्या में लोग तिरगां झंडा और काला झंडा लिए दिख रहे हैं. 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इलाके को खाली करा लिया गया है. उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी को हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए. इसके अलावा भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान वक्फ संशोधन अधिनियम को निरस्त करने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के पास पेंडिंग बिलों की समय-सीमा पर गृह मंत्रालय SC में दायर कर सकता है रिव्यू पिटीशन

इस घटना पर असम के मुख्यमंत्री पहले ही उपद्रव का दावा कर चुके थे. उन्होंने शनिवार, 12 अप्रैल को कहा था कि असम में पुलिस के पास एक पुख्ता खुफिया रिपोर्ट है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ गड़बड़ी हो सकती है. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया था.

वीडियो: Khalistan समर्थक अमृतपाल के 7 साथियों पर लगा NSA हटा, असम जेल से आएंगे पंजाब