असम के चिरांग जिले में 19 अप्रैल की रात एक भयावह घटना घटी. 60 साल का एक आदमी बल्लामगुरी पुलिस चौकी पहुंचा, साइकिल से. साइकिल के स्टोरेज बास्केट में एक महिला का कटा हुआ सिर (Husband Beheaded Wife In Assam) था. व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
पत्नी को मारकर कटा सिर लेकर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचा बुजुर्ग, पड़ोसी ने बताई वजह
Husband Beheaded Wife: पुलिस के अनुसार, बितीश ने एक धारदार हथियार से अपनी पत्नी बैजंती का सिर काट दिया. पुलिस स्टेशन में ली गई तस्वीरों में उसे खून के धब्बों और साइकिल के साथ देखा गया है.

पुलिस ने पूछताछ की. पता चला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसका कटा हुआ सिर लेकर आया है. आरोपी का नाम बितीश हाजोंग है. वो बल्लामगुरी का ही रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूरी करता है. किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था.
पुलिस के अनुसार, उसने एक धारदार हथियार से अपनी पत्नी बैजंती का सिर काट दिया. पुलिस स्टेशन में ली गई तस्वीरों में उसे खून के धब्बों और साइकिल के साथ देखा गया है.
NDTV ने एक पड़ोसी के हवाले से लिखा है कि बितीश और बैजंती का छोटी-छोटी बातों पर हर दिन झगड़ता होता था. 19 अप्रैल को भी जब बितीश काम से घर लौटा, तो दोनों में झगड़ा हुआ. चिरांग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मिरेखा शर्मा ने कहा,
हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने सैंपल जमा कर लिए हैं. हमने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं. हत्या को लेकर अटकलें नहीं लगा सकते. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मां की हत्या कर सिर काटा, दिमाग निकाल कड़ाही में पकाने जा रहा था
इस महीने की शुरुआत में यूपी के आगरा से भी ऐसी ही खबर आई थी. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और तीन दिनों तक शव के साथ एक ही घर में रहा. अंत में उसने अपनी शाली को फोन किया और इस बारे में बताया.
पुलिस जब घर पर पहुंची तो वो फरार हो गया था. दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार, बेहोशी के बाद महिला का गला रेता गया था. पूरे घर में खून ही खून था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस मामले में भी स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा होता था.
वीडियो: यूट्यूब पर ग्राफिक्स के जरिए नूपुर शर्मा का ' सिर काटते ' हुए दिखाने वाले फ़ैसल वानी ने माफ़ी मांगी, अब हुआ गिरफ्तार