The Lallantop

ओवैसी का पाकिस्तान को करारा जवाब, बोले- 'आधी सदी पीछे हैं और सोचते हैं परमाणु ताकत हैं'

Asaduddin Owaisi on Pakistan: ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा- 'आप भारत से सिर्फ़ आधे घंटे पीछे नहीं. बल्कि आधी सदी पीछे हैं. आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.'

post-main-image
औवैसी ने पाकिस्तान की तुलना ISIS से की है. (फ़ोटो - PTI)

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ISIS की तरह काम किया है. ओवैसी ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. उनके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.

असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद भी हैं. वो 27 अप्रैल को महाराष्ट्र के परभणी में वक़्फ़ (संशोधन) एक्ट का विरोध करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,

पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है. उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वो किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो वो देश चुप नहीं बैठेगा. चाहे कोई भी सरकार हो, हमारी ज़मीन पर हमारे लोगों को मारकर और धर्म के आधार पर उन्हें निशाना बनाकर आप किस 'दीन' की बात कर रहे हैं? आपने ISIS की तरह काम किया है.

ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों को भी खारिज कर दिया. NDTV की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने कहा,

आप भारत से सिर्फ़ आधे घंटे पीछे नहीं. बल्कि आधी सदी पीछे हैं. आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.

AIMIM प्रमुख ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने से पहले उनका धर्म पूछा. उन्होंने कहा,

आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप खवारिज से भी बदतर हैं. ये कृत्य दिखाता है कि आप ISIS के उत्तराधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें- शशि थरूर ने दिया बिलावल भुट्टो को जवाब!

ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से ये भी कहा कि कश्मीरी लोग भी भारत का अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा,

टीवी चैनलों पर कुछ एंकर कश्मीरियों के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं. वो बेशर्म हैं. अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और रहेगा, तो कश्मीरी भी भारत का अभिन्न अंग हैं. हम उन पर शक कैसे कर सकते हैं?

ओवैसी ने कहा कि वो एक कश्मीरी ही था, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी. वो एक कश्मीरी ही था, जिसने एक घायल बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चला.

अंत में ओवैसी ने वक़्फ़ (संशोधन) एक्ट पर लोगों से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के घोषित विरोध कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील भी की. उन्होंने लोगों से 30 अप्रैल को लाइट बंद करके 'बत्ती गुल' कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया.

बताते चलें, ISIS का पूरा नाम इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (Islamic State of Iraq and Syria) है. ये भारत के लिए एक आतंकवादी संगठन है, जो इराक और सीरिया में सक्रिय है. ये संगठन हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देता है और इसने दुनिया भर में आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है.

वीडियो: ऑल पार्टी मीटिंग और अमित शाह से बातचीत को लेकर ओवैसी ने क्या बताया?