The Lallantop

राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने जवाब दिया है

बजट सेशन के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा था, "चीन हमारे देश के अंदर बैठा है, क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ का कार्यक्रम फेल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी सेना हमारे क्षेत्र के अंदर है. लेकिन सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी सेना हमारे इलाके में हैं."

post-main-image
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी. (फोटो- फाइल)

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि आर्मी को राजनीति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. उनकी इस बात को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें राहुल गांधी ने आर्मी चीफ के हवाले से चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा था. अब उपेंद्र द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है.

राहुल गांधी के बयान पर आर्मी चीफ का जवाब

दरअसल बजट सेशन के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था, "चीन हमारे देश के अंदर बैठा है, क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ का कार्यक्रम फेल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी सेना हमारे क्षेत्र के अंदर है. लेकिन सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी सेना हमारे इलाके में हैं." 

राहुल गांधी ने ये भी कहा, “फैक्ट ये है कि वॉर इंडस्ट्रियल सिस्टम पर निर्भर है. इसमें वह हमसे आगे हैं. यही वजह है कि चीन हमारे यहां घुस बैठा है क्योंकि मेक इन इंडिया फेल रहा है.”

अब न्यूज़ एजेंसी ANI ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का इंटरव्यू किया है. इसमें राहुल गांधी के इसी बयान के हवाले से सवाल पूछा गया, जिस पर सेना प्रमुख ने कहा है,

“मुझे लगता है कि रक्षा मंत्री इसे लेकर राजनीतिक रूप से जवाब दे चुके हैं. लेकिन मैंने (एक सेनाधिकारी के रूप में) जो चीजें सीखी हैं, (उनके मद्देनजर) यह जरूर कहना चाहता हूं कि आर्मी को राजनीति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.”

आर्मी चीफ से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सांसद की टिप्पणी का खंडन किया था. उन्होंने X पर लिखा था,

“राहुल गांधी ने 3 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए हैं. सेना प्रमुख ने सिर्फ दोनों पक्षों की ओर से पारंपरिक गश्त में डिस्टर्बेंस का जिक्र किया था. आर्मी चीफ ने यह भी बताया कि हाल ही में हुए डिसइंगेजमेंट के तहत पारंपरिक स्वरूप में बहाल कर दिया गया है. सरकार ने इससे जुड़ी डिटेल्स संसद में शेयर की हैं. राहुल गांधी ने जो बातें कीं उन्हें सेना प्रमुख के कभी नहीं कहा. ” 

आगे रक्षा मंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी का ‘इस तरह की पॉलिटिक्स में लिप्त होना दुर्भाग्यपूर्ण’ है.

वीडियो: नेपाली छात्रों से बदसलूकी का वीडियो वायरल, KIIT को माफी मांगनी पड़ गई