कॉमेडियन समय रैना का विवादित शो India’s Got Latent. जिसके खिलाफ गुवाहाटी से लेकर मुंबई तक शिकायतें दर्ज की गई हैं. शो में चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बवाली कॉमेंट के बाद से मचे विवाद को लेकर मुंबई पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. मामले से जुड़ी जांच को लेकर 12 फरवरी को इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी पुलिस के सामने पेश हुए. दोनों ने पुलिस को बताया कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं है.
"India's Got Latent शो स्क्रिप्टेड नहीं...", अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी ने पुलिस को सब बता दिया
दोनों ने बताया कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में जजों को कोई पेमेंट नहीं किया जाता है. हालांकि, जजों को शो का कॉन्टेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है.

मुंबई पुलिस ने शो को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए अपूर्व मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी को बुलाया था. पुलिस को दिए अपने बयान में दोनों ने कहा कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं है. ANI ने पूरे मामले में मुंबई पुलिस का बयान छापा. पुलिस को दी गई जानकारी में दोनों ने बताया,
“शो में जजों और कंटेस्टेंट्स को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है. इंडियाज गॉट लेटेंट शो में जजों को कोई पेमेंट नहीं किया जाता है. हालांकि, जजों को शो का कॉन्टेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है. इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है. और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वो शो के विजेता को दिए जाते हैं.”
बता दें कि 11 फरवरी को भी चंचलानी अपने वकील के साथ खार पुलिस स्टेशन गए थे. जहां 30 मिनट से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई, और उनका बयान दर्ज किया गया.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या हमेशा के लिए इसे रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल होना चाहेंगे?" इस सेगमेंट की क्लिप वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश फैल गया. इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कई लोगों और संगठनों से मिली शिकायतों की मुंबई पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस BookMyShow से संपर्क करेगीइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक समय रैना की कानूनी टीम के एक वकील ने बताया कि वो देश के बाहर ट्रैवल कर रहे हैं. वो जल्द ही जांच में शामिल होंगे.
पुलिस BookMyShow से संपर्क कर उन लोगों की जानकारी भी लेगी जिन्होंने शो के टिकट खरीदे और इसे देखा. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या दर्शकों में से किसी को, खास तौर पर किसी महिला को असहजता या अपमान महसूस हुआ. या शो के दौरान कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी से उनकी गरिमा को ठेस पहुंची.
वीडियो: सोशल लिस्ट: रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना पर B Praak, समर्थक और भड़के फैन्स क्या बोले?