The Lallantop

KIA कंपनी के कार प्लांट से 900 इंजन चोरी, जांच में जुटी आंध्र प्रदेश पुलिस

Andhra Pradesh: Kia Cars Plant से पिछले पांच साल में कथित तौर पर 900 इंजन चोरी हो गए हैं. कंपनी ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

post-main-image
आंध्र प्रदेश में किया कार प्लांट से 900 इंजन चोरी हो गए हैं. (इंडिया टुडे)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सत्यसाई जिले से ऑटोमोबाइल कंपनी किया (Kia Car Plant) के करीब 900 इंजन चोरी होने का मामला सामने आया है. ये चोरी पिछले पांच सालों में हुई है. कंपनी को इसका पता इस साल मार्च में हुए सालाना ऑडिट में चला. जिसके तीन हफ्ते बाद कंपनी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यसाई जिले के पेनुकोंडा के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर वाई वेंकटेश्वरलू ने बताया, 

चोरी का यह सिलसिला साल 2020 में शुरू हुआ था. और तब से यह जारी है. हम गहराई से इसकी जांच करेंगे. शुरुआती जांच में 900 इंजन चोरी होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि ये इंजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तक ले जाने के रास्ते में और प्लांट के अंदर से चोरी हुए हैं. पुलिस को शक है कि इतने बड़े पैमाने पर हुई इस चोरी के पीछे कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है. वेंकटेश्वरलू ने बताया कि पुलिस जांच के सिलसिले में कंपनी के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है.  उन्होंने आगे बताया, 

यह बाहरी लोगों का काम नहीं है. यह अंदर से ही हुआ है. मैनेजमेंट की जानकारी के बिना कंपनी के प्लांट से एक छोटी सी चीज भी बाहर नहीं जा सकती. हम जांच कर रहे हैं कि इसमें कौन शामिल था. शुरुआती जांच में हमने कुछ रिकॉर्ड्स जुटाए हैं. अब कुछ पूर्व कर्मचारी हमारे टार्गेट पर हैं. हमारा मानना है कि कुछ मौजूदा कर्मचारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई है. टीम ने जांच के दौरान कई सबूत जुटाए हैं. कंपनी के अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी मीडिया को नहीं बताया है. एक न्यूज एजेंसी ने कंपनी का वर्जन जानने के लिए उनको ईमेल किया था, जिसमें पूछा गया था कि कंपनी पांच साल तक इस चोरी का पता लगाने में फेल क्यों रही . लेकिन कंपनी की ओर से इस मेल का कोई जवाब नहीं दिया गया. 

वीडियो: पवन कल्याण के काफिले ने स्टूडेंट्स का रास्ता रोका, छूट गई JEE Mains की परीक्षा