The Lallantop

Exclusive: पिता ने कहा था क्रिकेट छोड़ दो, अनाया बांगर ने बताया संजय बांगर का सच

Anaya Bangar ने बताया कि परिवार के लेवल पर उनके पास सपोर्ट था. लेकिन समाज और क्रिकेटिंग वर्ल्ड उनके सपोर्ट में नहीं था.

post-main-image
अनाया ने अपने क्रिकेट करियर और जेंडर चेंज करने से जुड़ी कई कहानियां साझा की. (फोटो- PTI/Lallantop)

क्रिकेटर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रांसवुमन अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने दी लल्लनटॉप के शो ‘बैठकी’ में शिरकत की. अनाया ने अपने क्रिकेट करियर और जेंडर चेंज करने से जुड़ी कई कहानियां साझा कीं. इस दौरान उन्हें क्या-क्या संघर्ष करने पड़े, इस पर भी बात की.

दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने अनाया बांगर के एक वीडियो का जिक्र करते हुए पूछा कि उनके पिता ने उनसे क्रिकेट छोड़ने की बात की थी. इसके जवाब में अनाया ने बताया,

“वो सिर्फ फैक्ट्स बता रहे थे. जैसे, मेरे लिए कोई जगह नहीं हो सकती. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे खुद के लिए कुछ तो स्टैंड लेना ही होगा.”

जब अनाया से पूछा गया कि वो फेज उनके लिए मेंटली काफी चैलेंजिंग रहा होगा, तो उन्होंने बताया,

“मुझे लग रहा था कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है. मैं मतलब... क्या करूं क्योंकि जो मेरी फीलिंग्स हैं, और जो मैंने अलाइनमेंट के लिए निर्णय लिया, वो करने के बाद मेरे लिए सिस्टम में कहीं जगह नहीं है. यहां टिकने के लिए मेरे पास बेसिक राइट्स नहीं हैं.”

अनाया ने आगे बताया कि परिवार के लेवल पर उनके पास सपोर्ट था. लेकिन समाज और क्रिकेटिंग वर्ल्ड उनके सपोर्ट में नहीं था.

नेपोटिज़्म को लेकर क्या बताया?

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो लेफ्ट हैंडेड थीं. मुंबई और पांडेचिरी की टीम से U16 क्रिकेट खेल चुकी हैं. मुंबई की U23 टीम के लिए ट्रायल भी दिए थे. आज के दौर के कई नामी क्रिकटरों जैसे यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मुशीर खान के साथ भी खेल चुकी हैं. क्रिकेट में नेपोटिज़्म को लेकर भी अनाया ने अपनी बात रखी. जब उनसे पूछा गया कि अगर आपके घरवाले स्थापित क्रिकेटर हैं तो आपके लिए चीज़ें आसान होती हैं, इस पर अनाया कहती हैं,

“कुछ हद तक यह बात ठीक है क्योंकि क्रिकेट की दुनिया का एक्सपोज़र आपको मिलता है. लेकिन बाहरी दुनिया में उन्हें खुद को साबित करने की चुनौती और दबाव रहता है.”

अनाया आगे कहती हैं,

“जिनके बैकग्राउंड स्ट्रांग नहीं होते उन्हें काफी तरह की मानसिक चीज़ों से गुज़रना पड़ता है. हम उनसे सिर्फ एक लेवल ही आगे होते हैं. लेकिन इससे आगे बढ़ने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है.”

इंटरव्यू के दौरान अनाया से पूछा गया कि क्रिकेट में वह करियर बनाना चाहती थीं या सिर्फ ट्रेनिंग के तौर पर चलते रहने देना चाहती थीं. इस पर उन्होंने बताया कि बचपन से इंडिया के लिए खेलना उनका सपना था.

वीडियो: बैठकी: 'Nude भेजे, गालियां दीं…’ लड़के से लड़की बनी Anaya Bangar ने किस क्रिकेटर पर आरोप लगाया?