The Lallantop

Exclusive: हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी क्या होती है? जेंडर चेंज करा चुकीं अनाया बांगर ने सब बता दिया

Anaya Bangar Interview: अनाया के मुताबिक, Hormone Replacement Therapy के कारण उनके शरीर में बदलाव आ रहे हैं. इसके कारण उनके क्रिकेट करियर पर भी असर पड़ा है.

post-main-image
अनाया बांगर ने हाल ही में अपना जेंडर चेंज करवाया है. (तस्वीर: Anaya/Insta)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनाया बांगर (Anaya Bangar), हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) की प्रक्रिया से गुजर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया है. वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Cricketer Sanjay Bangar) की बेटी हैं. एक पुराने इंस्टा पोस्ट में अनाया ने बताया था कि HRT के कारण उनके शरीर में बदलाव आ रहे हैं. और उनके क्रिकेट करियर पर भी असर पड़ रहा है. दी लल्लनटॉप के खास शो ‘बैठकी’ में उन्होंने हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी पर विस्तार से बात की.

Hormone Replacement Therapy क्या है?

अनाया बांगर ने बताया कि अगर किसी ट्रांसवुमन को मेल टू फीमेल ट्रांजिशन करना हो, तो वो हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के जरिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा,

HRT से शरीर में बदलाव होते हैं. शुरुआत में टेस्टोस्टेरोन को ब्लॉक किया जाता है और एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ाई जाती है. 

पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मेन की मात्रा ज्यादा होती है जबकि महिलाओं में एस्ट्रोजन की. अनाया आगे बताती हैं,

इसके लिए इंजेक्शन और पिल्स होते हैं. हरेक तीन या दो महीने पर इसे लेना पड़ता है. डोज की सलाह डॉक्टर देते हैं. मेरे शरीर में टेस्टोस्टेरोन प्रोडक्शन पूरी तरह से ब्लॉक है और मैं एस्ट्रोजन लेती हूं. इससे मेरा शरीर और इमोशंस फेमिनिन होता है. 

"क्रिकेटर्स ने न्यूड भेजे"

अनाया ने बताया कि जब उन्होंने अपनी सेक्सुअल आइडेंटी के बारे में सबको बताया, तो कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया. और कुछ ने उनका उत्पीड़न भी किया. उन्होंने कहा,

कुछ क्रिकेटर्स, जिन्होंने बड़े स्तर पर क्रिकेट खेला है, उन्होंने मुझे न्यूड तस्वीरें भेजीं. बस इसलिए क्योंकि उन्हें मेरी ट्रांस आइडेंटिटी के बारे में पता चल गया था. और वो उम्मीद कर रहे थे कि इसके बाद कुछ होगा.

विस्तार से पढ़ें: अनाया बांगर ने क्रिकेट, यौन उत्पीड़न, ट्रांसफोबिया सब पर खुलकर बात की

पुराने पोस्ट में क्या लिखा था?

अनाया ने 30 अगस्त, 2024 को इंस्टा पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने इसमें लिखा था,

क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा भविष्य था. मैंने अपनी पूरी जिंदगी अपनी स्किल्स को निखारने में बिताई. ये उम्मीद करते हुए कि एक दिन मुझे अपने पिता की तरह देश की नुमाइंदगी का मौका मिलेगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून मेरा प्यार और मेरा सहारा रहा है. लेकिन अब मैं एक दर्दनाक हकीकत का सामना कर रही हूं. एक ट्रांस महिला के रूप में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी यानी HRT के चलते मेरा शरीर बदल गया है. मेरी मांसपेशियों की ताकत, मसल मेमोरी, खेलने की क्षमता जिन पर मैं निर्भर थी, सब कम हो रहे हैं वो खेल जिसे मैंने इतने समय से प्यार किया. अब मुझसे दूर जा रहा है. 

जेंडर चेंज से पहले अनाया का नाम आर्यन बांगर था. उनका पूरा इंटरव्यू आप लल्लनटॉप की वेबसाइट पर देख सकते है.

वीडियो: बैठकी: 'Nude भेजे, गालियां दीं…’ लड़के से लड़की बनी Anaya Bangar ने किस क्रिकेटर पर आरोप लगाया?