The Lallantop

नीतीश ने दोहराई 'लॉयल' रहने की बात, शाह के सामने कहा- 'दो बार गलती हुई थी, अब इधर-उधर नहीं होगा...'

बिहार में इस साल के अंत में चुनाव हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर हैं. उनके साथ कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने अपनी 'लॉयल्टी' का दावा किया.

post-main-image
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब अच्छा काम हो रहा है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

बिहार में चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज, 30 मार्च को बिहार दौरे पर हैं. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना के बापू सभागार पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने शाह के सामने दोहराया कि वो इस बार गठबंधन नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा कि 'दो बार गलती हो गई, अब इधर-उधर नहीं होगा.'

इंडिया टुडे से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार ने अपने भाषण की शुरुआत में सहकारिता विभाग के कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले गुंडाराज था. लेकिन उनकी सरकार ने इसे खत्म कर दिया है. सीएम ने दावा किया कि अब लोग देर रात भी बिना डर के सड़कों पर निकल सकते हैं. उन्होंने कोसी समेत कई परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,

“हम 24 नवंबर 2005 को बिहार की सत्ता में आए थे. लेकिन तब प्रदेश की स्थिति क्या थी? शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे. पूर्व की सरकारों ने कुछ नहीं किया था. सिर्फ हिंदू-मुसलमानों के नाम पर लोगों को लड़ाया जाता था. राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की हालत खराब थी.”

"हमारी सरकार बनने के बाद हमने व्यवस्था को सुधारने का काम किया. बीच में हमसे दो बार गलती हो गई थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हमने यह तय कर लिया है. मुझे तो मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था."

अमित शाह ने NDA की जीत का नारा दिया

अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर लालू यादव ने बिहार में कुछ किया है, तो उसका हिसाब दें.’ उन्होंने बिहार में कृषि क्रांति को मोदी सरकार की देन बताया और लालू-राबड़ी शासनकाल को ‘जंगलराज’ कहा. इसके साथ ही उन्होंने 2025 में NDA की प्रचंड जीत का नारा दिया. शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी.

वीडियो: नीतीश कुमार का हाथ जोड़ने वाला वीडियो वायरल, RJD ने सवाल उठाए