अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा कलेस खत्म कर दिया. उन्होंने अपना हेयर स्टाइल चेंज करा लिया है. नए हेयरकट के साथ दुनिया के सामने आए हैं. वैसे पुराना हेयर स्टाइल उनके लिए तो कलेस नहीं था, लेकिन उसे लेकर कलेस होता रहता था. उनके विरोधियों से लेकर मस्ती-मजाक पसंद लोगों तक ने उनके आगे के बालों पर काफी कुछ कहा था. अब नहीं कह पाएंगे, क्योंकि ट्रंप ने आगे के बाल कटवा लिए हैं.
डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा कलेस खत्म किया, आगे के बाल काट लिए, अब ऐसे दिखते हैं
Donald Trump New Hairstyle: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का नया लुक किसी को बहुत पसंद आ रहा है तो किसी को काफी हैरान कर रहा है. नए हेयर स्टाइल के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का नया लुक किसी को बहुत पसंद आ रहा है तो किसी को काफी हैरान कर रहा है. नए हेयर स्टाइल के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो ट्रंप की प्राइवेट प्रॉपर्टी 'ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब' का बताया जा रहा है, जो फ्लोरिडा में स्थित है.
नए हेयरकट में डॉनल्ड ट्रंप अपने समर्थकों को गर्मजोशी से जवाब देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने सफेद गोल्फ टी-शर्ट, काली पैंट और सफेद जूते पहने हुए थे. उनके हाथ में एक टोपी भी नजर आई. उनके इस अंदाज ने उन्हें फिर से चर्चा का विषय बना दिया.
डॉनल्ड ट्रंप के इस हेयर स्टाइल पर कई यूजर्स ने अलग-अलग कॉमेंट किए. वीडियो देख @jerwesam नाम के यूजर ने मजाकिया लहजे में पूछा, "ट्रंप के कान नीचे हो गए?"
@elon_thegod ने कॉमेंट किया, “क्या किसी को संयुक्त राज्य अमेरिका में कूल कट के बारे में पता है?”
वहीं रेमिलर्ड रोज ने लिखा, "मुझे उनका नया हेयरस्टाइल पसंद आया!"
ललिता स्वीट का कहना था, "ईमानदारी से कहूं तो, बाल कटवाना उनकी सबसे छोटी समस्या है. शायद अगर वह अपनी शक्ल-सूरत के बजाय नीतियों पर ज़्यादा ध्यान देते, तो हम वाकई कहीं पहुंच जाते."
बता दें कि 78 साल की उम्र में डॉनल्ड ट्रंप सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए हैं. वे पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बने हैं, जो किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भी दोबारा व्हाइट हाउस तक पहुंचे हैं.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट को दी चेतावनी, बोले- 'बंधकों को रिहा करो, वरना...'