अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के प्रीमियर पर मची भगदड़ को लेकर हर दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. अब रविवार, 22 दिसंबर की शाम एक्टर के घर पर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि ये विरोध प्रदर्शन उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों ने किया है. उनकी मांग है कि संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मरने वाली महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए.
अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, गमले तोड़ डाले
Pushpa 2 के एक्टर Allu Arjun के घर के बाहर रविवार शाम को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. आरोप है कि ये प्रदर्शन उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों ने किया है. क्यों हुआ ये प्रदर्शन? क्या मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी?
आज तक से जुड़ीं अपूर्वा जयचंद्रन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के हैदराबाद स्थित घर के बाहर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश भी की. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिस महिला की भगदड़ में मौत हुई है, उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएं. साथ ही परिवार को हर संभव मदद भी मिले. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि जब यह विरोध-प्रदर्शन चल रह था, तब अल्लू अर्जुन अपने घर पर नहीं थे.
इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग अभिनेता के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके हाथों में तख्ती भी है. वह गमले तोड़ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को 'पुष्पा' 2 का प्रीमियर था. जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन भी आए थे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद 13 दिसंबर को पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन उसी दिन तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी.
अब ये मुद्दा सड़क से लेकर तेलंगाना विधानसभा तक में उठाया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार, 21 दिसंबर को विधानसभा में कहा था कि भगदड़ वाले दिन एक्टर अल्लू अर्जुन ने पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की थी. और उन्होंने थिएटर से बाहर निकलने से इनकार कर दिया था. जबकि उन्हें बताया गया था कि थिएटर के बाहर एक महिला की मौत हो गई है.
वीडियो: वरुण धवन ने बताया, अल्लू अर्जुन ने फोन करके Baby John के बारे में क्या बात कही?