समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है. ओडिशा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी की कार्यशैली, भाषा और नीतियों को निशाने पर लिया. उन्होंने ये तक कह दिया कि UP के मुख्यमंत्री खुद ‘अंडा’ हैं, इसलिए डंडे की बात करते हैं. अखिलेश का ये बयान सीएम योगी आदित्यनाथ की एक हालिया टिप्पणी को लेकर आई. इसमें उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती की बात कही थी.
‘योगी खुद अंडा हैं, इसलिए...’ अखिलेश यादव ने सीएम के लिए बहुत कड़वी बात कह दी
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने ही ED कानून बनाया था. उस समय कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था, कांग्रेस से कहा था कि आप ऐसा कानून ला रहे हैं जिससे अंततः आपको ही परेशानी हो सकती है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश ने कहा कि हिंसा और तनाव के माहौल में समाजवादी पार्टी हमेशा शांति का संदेश देती है. उन्होंने जोर देकर कहा,
"कहीं भी कम्युनल टेंशन हो, हम कहते हैं कि हिंसा से कोई रास्ता नहीं निकलेगा. हिंसा से समाज पीछे रह जाएगा."
अखिलेश ने बीजेपी पर हिंसा और दंगा भड़काने का आरोप लगाया. यूपी के पूर्व सीएम ने दावा किया,
"हिंसा, आगजनी, दंगों में हमेशा बीजेपी का हाथ होता है."
अखिलेश ने सीएम योगी के 'योगी' होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने गीता का हवाला देते हुए कहा,
"कपड़ा पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता. गीता में लिखा है कि जो दूसरे का दुख अपना समझे, वही योगी है. लेकिन हमारे सीएम अपनी भाषा से ही लोगों को दुख पहुंचा रहे हैं."
वहीं नेशनल हेराल्ड मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को भी घेरा. बोले,
"कांग्रेस ने ही ED कानून बनाया था. उस समय कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था, कांग्रेस से कहा था कि आप ऐसा कानून ला रहे हैं जिससे अंततः आपको ही परेशानी हो सकती है. महाराष्ट्र में भाजपा के खिलाफ जो भी नेता था, उसे ED, CBI और आयकर विभाग का सामना करना पड़ा. मैं इतना समझता हूं कि ED जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए. मैं कांग्रेस से भी यही मांग करूंगा. ED होने का मतलब है कि आप आयकर विभाग या जीएसटी जैसी अपनी संस्थाओं पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं."
अखिलेश ने कहा कि यूपी में नोटबंदी के बाद काफी रुपया निकला था. उन्होंने कहा,
“हमारे यहां तो IAS लोग भी गायब हैं.. अंडरग्राउंड हैं. सुनने में आ रहा है कि वो सभी सीएम के यहां रह रहे हैं. कहीं ऐसा हो सकता है कि जो इंसेंटिव दे रहे हों, वो कमीशन ले रहे हों.”
यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव भले ही दूर हों, लेकिन अखिलेश का ये हमला सियासत को गरमाने के लिए काफी है. अब देखना ये है कि सीएम योगी की तरफ से इस पर क्या जवाब आता है.
वीडियो: ‘दंगाई…ममता के शांतिदूत’ , मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी ने क्या कहा?