यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने संभल में खुदाई के मुद्दे पर टिप्पणी की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि अगर BJP नेताओं के घर खोदे जाएं, तो पता नहीं वहां से क्या-क्या निकलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह धरती कई हजार साल पुरानी है. कहीं भी खोदोगे, कुछ न कुछ जरूर मिलेगा. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर BJP पर जमकर निशाना साधा.
'BJP नेताओं के घर खोदोगे तो... ' संभल मुद्दे के लिए अखिलेश यादव ने किसे जिम्मेदार बताया?
Sambhal News: Akhilesh Yadav ने संभल में खुदाई के मुद्दे पर कहा कि हर जगह खुदाई करने से समाधान नहीं निकलेगा. हमारे देश में 'प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट' है, जो ऐसी चीजों को रोकता है. लेकिन फिर भी खुदाई करवाई जा रही है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 22 दिसंबर को अखिलेश यादव फिरोजाबाद जिले के दौरे पर थे. यहां वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. अखिलेश ने संभल में बिजली चोरी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि अब तो सांसदों पर भी केस दर्ज होने लगे हैं. यह सरकार का असली चेहरा दिखाता है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा,
"हर जगह खुदाई करने से समाधान नहीं निकलेगा. हमारे देश में 'प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट' है, जो ऐसी चीजों को रोकता है. लेकिन BJP ऐसे मुद्दे उठा रही है. और किसानों तथा बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है. केंद्र में 10 साल और यूपी में 7 साल से BJP सत्ता में है. देश में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए."
अखिलेश यादव ने संभल के सांसद और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज होने पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए. उनके मुताबिक सरकार केवल अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसे मुद्दे खड़े कर रही है. अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
बता दें कि 22 दिसंबर को संभल के चंदौसी में एक बस्ती के बीचों-बीच जब कुएं की JCB से खुदाई की गई. इस दौरान कमरेनुमा एक इमारत मिली. इसके अलावा संभल के अलग-अलग स्थानों पर खुदाई अभी की जा रही है. मौके पर पुलिस भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने नकल का आरोप लगाया, जवाब में केजरीवाल ने उन्हीं का पुराना वीडियो डाल दिया
वहीं नायब तहसीलदार ने बताया कि खुदाई के दौरान दो मंजिला इमारत दिखाई दे रही है. बावड़ी का कुआं और तालाब भी अभिलेखों में दर्ज है. यहां सुरंग भी निकल सकती है. नक्शे के आधार पर जांच की जाएगी. इससे पहले शुक्रवार, 20 दिसंबर को ASI की टीम ने संभल के पांच तीर्थों और 19 कुओं का सर्वे किया था.
वीडियो: संभल में ASI की टीम, 19 कुओं का भी सर्वे हुआ