मुगल बादशाह औरंग़जेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद के बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बयान सुर्खियों में है. उन्होंने, उन सभी लोगों को कड़ी चेतावनी दी है, जो ‘मुस्लिम भाइयों और बहनों पर आंख दिखाते हैं.’ (Ajit Pawars on Muslims)
अगर कोई मुस्लिम भाई-बहनों को आंख दिखाएगा तो... इफ्तार पार्टी में अजित पवार का बड़ा मेसेज
Ajit Pawars Iftar Party: अजित पवार ने कहा- 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.'
.webp?width=360)
अजित पवार ने कहा कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है. इसलिए किसी को भी ‘विभाजनकारी ताक़तों के जाल’ में नहीं फंसना चाहिए. अजित पवार ने 21 मार्च को मुंबई में आयोजित एक इफ़्तार पार्टी में ये बातें कहीं. उन्होंने आगे कहा,
हमने अभी होली मनाई है. गुड़ी पड़वा और ईद आ रही है. ये सभी त्योहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं. हम सभी को इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए. क्योंकि एकता ही हमारी असली ताक़त है.
NCP (अजित गुट) के प्रमुख ने आगे कहा,
औरंगज़ेब की कब्र पर विवादमैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच लड़ाई पैदा करने की कोशिश करेगा और कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वो कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसे माफ़ नहीं किया जाएगा.
अजित पवार का ये कॉमेंट राज्य में चल रहे औरंगज़ेब विवाद के बीच आया है. जिसने नागपुर में हिंसक घटना तक को हवा दी. दरअसल, संभाजीनगर ज़िले में औरंगज़ेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें - नागपुर हिंसा: VHP-बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं का सरेंडर!
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ (कुरान) को जलाए जाने की अफवाह फैल गई. इसके बाद नागपुर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी हुई.
IUML Iftar Partyइससे पहले, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की तरफ़ से दिल्ली में आयोजित की गई इफ़्तार पार्टी चर्चा में रही. 20 मार्च को इस पार्टी में कई सीनियर नेता शामिल हुए. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा नेता नेता जया बच्चन IUML के केरल प्रमुख सैय्यद सादिक अली थंगल के साथ एक ही मेज साथ दिखे.
वहीं, अन्य कांग्रेस नेताओं में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल और गौरव गोगोई भी इस बैठक में पहुंचे थे. डीएमके के टी शिवा, ए राजा, टीएमसी से कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा, NCP(SP) की सुप्रिया सुले और BJP के नीरज शेखर भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुधा मूर्ति और पीटी उषा भी वहां उपस्थित थे.
वीडियो: महायुति में सब ठीक है? एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बता दिया?