The Lallantop

एयर इंडिया ने अपने 10 केबिन क्रू मेंबर्स को सस्पेंड क्यों कर दिया? वजह हैरान कर देगी

Air India ने अपने केबिन क्रू मेंबर्स के लिए संशोधित नीति लाई है. इस नीति में उड़ानों के बीच के खाली समय के दौरान कमरे शेयर करने का प्रावधान किया गया है. ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने इस नीति का विरोध किया है.

post-main-image
एयर इंडिया ने 10 केबिन क्रू सदस्यों को सस्पेंड किया ( इंडिया टुडे)

एयर इंडिया (Air India) ने 28 अक्तूबर को 10 केबिन क्रू सदस्यों को सस्पेंड कर दिया. इन पर एयरलाइंस के दूसरे सदस्यों को संशोधित नीति का विरोध करने के लिए उकसाने का आरोप है. अगले महीने विस्तारा का मर्जर किए जाने से पहले एयर इंडिया ने केबिन क्रू मेंबर्स के लिए संशोधित नीति लाई है.एयर इंडिया की संशोधित नीति एक दिसंबर से प्रभावी होगी. इस नीति में उड़ानों के बीच के खाली समय के दौरान कमरे शेयर करने का प्रावधान किया गया है. 

ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने कमरा शेयर करने की जरूरत का विरोध किया है. और इसे अवैध, कानूनी रूप से गलत और कई मोर्चों पर अमान्य करार दिया है. एसोसिएशन ने इस मामले में श्रम मंत्रालय से भी हस्तक्षेप की मांग की है.

ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने एयर इंडिया के चीफ कैंपबेल विल्सन को भी पत्र लिखकर उनसे यथास्थिति बरकरार रखने की मांग की है. साथ ही औद्योगिक न्यायाधिकरण की पवित्रता और औद्योगिक विवाद का सम्मान करने का आग्रह किया है.

घाटे में चल रही एयर इंडिया को जनवरी 2022 में टाटा ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया था. और तब से यहां कई बदलाव किए गए हैं. एयर इंडिया और विस्तारा में कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 25 हजार होगी. इनमें से लगभग 12 हजार केबिन क्रू मेंबर होंगे.

ये भी पढ़ें - "फ्लाइट में टूटी सीट मिली...", पूर्व क्रिकेटर ने दुखड़ा सुनाया तो एयर इंडिया ने ये जवाब दिया!

1 दिसंबर से केबिन एक्जीक्यूटिव और अल्ट्रा लॉन्ग-हॉल उड़ानों का संचालन करने वालों को छोड़कर सभी सदस्यों को रूकने के दौरान कमरा शेयर करना होगा. अल्ट्रा लॉन्ग हॉल उड़ान के दौरान केबिन क्रू मेंबर्स को लेओवर के दौरान सिंगल रूम मिलेंगे. साथ ही फ्लाइट के डायवर्जन की स्थिति में अनिश्चित लेओवर के दौरान सिंगल रूम मिलेंगे. 

अल्ट्रा लॉन्ग हॉल उड़ाने वे होती हैं जिनके उड़ान की टाइमिंग 16 घंटे या उससे अधिक होती है. एयर इंडिया उत्तरी अमेरिका के लिए ऐसी उड़ान संचालित करती है. एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 8 साल के अनुभव वाले सीनियर क्रू मेंबर्स को भी ठहराव के दौरान सिंगल रूम मिलेंगे.

वीडियो: खर्चा पानी: एयर इंडिया एक्सप्रेस में अंदरखाने क्या चल रहा है और आगे क्या होगा?