दिल्ली से लखनऊ पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट (AI2845) में एक यात्री मृत पाया गया (Air India passenger found dead). कहा जा रहा है कि फ्लाइट में सीटबेल्ट बांधने के बाद सफर के दौरान उसकी मौत हो गई. प्लेन के लखनऊ पहुंचने पर जब क्रू के उठाने पर भी वो नहीं उठा तो पता चला कि उसकी जान चली गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद मौत की वजह पता लग सकेगी. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली से उड़ान भरी तो जिंदा था, लखनऊ पहुंचा तो मर चुका था, सफर के दौरान ही फ्लाइट में यात्री की मौत
21 मार्च की सुबह करीब 8:10 बजे दिल्ली से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट लखनऊ में लैंड की. क्रू मेंबर्स ने सभी यात्रियों को अपनी सीटबेल्ट खोलकर उतरने के लिए कहा. लेकिन आसिफुल्ला ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया, तो फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर्स को बुलाया गया. पैसेंजर की जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
.webp?width=360)
मृतक की पहचान आसिफउल्ला अंसारी के रूप में हुई है. इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मार्च की सुबह करीब 8:10 बजे दिल्ली से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्रू मेंबर्स ने सभी यात्रियों को अपनी सीटबेल्ट खोलकर उतरने के लिए कहा. सभी यात्री अपनी-अपनी सीटबेल्ट खोल रहे थे. इस बीच क्रू ने आसिफउल्ला अंसारी को भी सीटबेल्ट खोलने के लिए कहा. लेकिन जब उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया, तो फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर्स को बुलाया गया. पैसेंजर की जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्रू से जुड़े लोगों ने बताया कि आसिफउल्ला अंसारी विमान के लैंड करने के बाद भी सीट पर ही बैठे रहे थे. उन्होंने अपनी सीटबेल्ट भी नहीं खोली थी. इससे माना जा रहा है कि शायद उनकी मौत सफर के दौरान ही हो गई थी.फिलहाल, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनकी मौत की वजह रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगी. पुलिस पता लगा रही है कि यात्री की तबीयत पहले से खराब थी, या फिर ट्रेवल के दौरान उन्हें हेल्थ से जुड़ी कोई परेशानी हुई.
इसी महीने की शुरुआत में एयर इंडिया पर एक बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर ना देने का आरोप लगा था. आरोप था कि महिला के परिवार ने पहले से ही व्हीलचेयर बुक कर दी थी. लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें व्हीलचेयर नहीं दी गई. परिवार का दावा था कि इस वजह से महिला को पैदल चलना पड़ा. लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही उनके पैर जवाब दे गए, और वो गिर गईं. इससे उन्हें काफी चोट आई. बाद में महिला की पोती ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. साथ ही कहा था कि वो इसे ICU से टाइप कर रही है. हालांकि, एयर इंडिया ने कहा था कि व्हीलचेयर के लिए एक घंटे तक इंतजार करने का दावा निराधार है.
वीडियो: एयर इंडिया पर क्यों भड़के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान? टूटी और धंसी हुई सीट पर किया सफर