The Lallantop

बैंकॉक जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में भारतीय ने बगल में बैठे यात्री पर पेशाब कर दिया

एयर इंडिया के स्पोक्सपर्सन के हवाले से जानकारी दी. इसके मुताबिक, घटना बुधवार, नौ अप्रैल को ही हुई. जहां फ्लाइट संख्या ‘AI2336’ में एक यात्री के असभ्य और अनुशासनहीन व्यवहार की शिकायत केबिन क्रू को मिली. क्रू ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की और मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई.

post-main-image
एयर इंडिया की फ्लाइट में सहयात्री पर पेशाब करने की घटना.(तस्वीर : इंडिया टुडे)

एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कथित तौर पर एक यात्री ने अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया. ये फ्लाइट दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी. बताया गया है कि सहयात्री पर पेशाब करने वाला शख्स भारतीय ही है. उसने ऐसा क्यों किया, ये खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ था. इस बीच एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है.

न्यूज एजेंसी ANI ने एयर इंडिया के स्पोक्सपर्सन के हवाले से जानकारी दी. इसके मुताबिक, घटना बुधवार, नौ अप्रैल को ही हुई. जहां फ्लाइट संख्या ‘AI2336’ में एक यात्री के असभ्य और अनुशासनहीन व्यवहार की शिकायत केबिन क्रू को मिली. क्रू ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की और मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई.

एयर इंडिया के अनुसार, “हमारे क्रू ने आरोपी यात्री को चेतावनी दी और पीड़ित को बैंकॉक में अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने में सहायता की पेशकश भी की, लेकिन उस समय उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया. घटना की समीक्षा के लिए एक इंडिपेंडेंट कमेटी बनाई जाएगी, जो तय करेगी कि आरोपी यात्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए. एयर इंडिया DGCA (डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन) द्वारा निर्धारित सभी मानकों और प्रक्रियाओं का पालन कर रही है."

इसे भी पढ़ें - अनजान घर में घुसी पुलिस टीम को मिला '500 के नोटों' का ढेर, असली खेल उसके बाद पता चला

Ram Mohan Naidu ने क्या कहा?

घटना को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा,

"जब भी इस तरह की घटनाएं होती हैं, मंत्रालय उन पर ध्यान देता है. हम एयरलाइन से बात करेंगे, और अगर कोई गड़बड़ी हुई है, तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे"

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, पीड़ित यात्री एक प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. वहीं DGCA के नियमों के अनुसार आरोपी यात्री को नो-फ्लायर लिस्ट (हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध) में डाला जा सकता है.

एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए वह SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) का पालन कर रही है. साथ ही सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

वीडियो: जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, 9 को रौंदा