The Lallantop

कॉकपिट में उल्टियां और फिर हार्ट अटैक... दिल्ली में फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद पायलट की मौत

Pilot Dead in Delhi: पायलट को आईजीआई हवाई अड्डे पर एयरलाइन के डिस्पैच कार्यालय में दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उनको हॉस्पिटल ले जाया गया. हाल ही में उनकी शादी हुई थी.

post-main-image
पायलट को दिल का दौड़ा पड़ा था. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से उड़ा और दिल्ली पहुंचा. पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया. लेकिन इसके तुरंत बाद उनकी सेहत बिगड़ गई. कॉकपिट में उन्हें उल्टियां हुईं. इसके बाद उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई. उन्हें दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया (Pilot Dead at IGI Airport) गया.

मृतक का नाम कैप्टन अरमान चौधरी है. उनकी उम्र करीब 30 साल थी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें कैप्टन की मौत का अफसोस है. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वो उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेंगे. 

तय समय के भीतर ही ड्यूटी कर रहे थे

इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि चौधरी ‘नागरिक विमानन नियमों’ के तहत ड्यूटी के लिए तय की गई समय सीमा के भीतर ही उड़ान भर रहे थे. एक पायलट सात दिनों में 35 घंटे से ज्यादा उड़ान नहीं भर सकता. सूत्र ने बताया कि कैप्टन चौधरी ने पिछले सात दिनों में 11 घंटे की उड़ान भरी थी. 9 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली श्रीनगर के लिए उड़ान भरी और फिर दिल्ली लौट आए.

दिल का दौरा पड़ा

द हिंदू ने रिपोर्ट किया कि पायलट को आईजीआई हवाई अड्डे पर एयरलाइन के डिस्पैच कार्यालय में दिल का दौरा पड़ा था. इसी के बाद उनको हॉस्पिटल ले जाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में और जानकारी सामने आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में उनकी शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें: लोको पायलट्स को लंच और टॉयलेट ब्रेक देने से इंकार, रेलवे ने कहा- ये मांग नहीं मान सकते

एविएशन इंडस्ट्री को लेकर चिंता

‘एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कमर्शियल एयरलाइन पायलट अरमान चौधरी के असामयिक निधन से ‘इंडियन एविएशन कम्युनिटी’ शोक में है. उनका जीवन बहुत जल्दी समाप्त हो गया. इस घटना से पायलटों के कल्याण, मेंटल हेल्थ और भारतीय विमानन उद्योग के वर्किंग कंडीशन पर चिंताजनक सवाल उठते हैं.

वीडियो: 'बेबी, तू बोलकर गया था मैं आऊंगा', पायलट Siddharth Yadav को पुकारती रही मंगेतर सानिया