गुरुग्राम (Gurugram) के एक प्राइवेट अस्पताल में एयर होस्टेस (Air Hostess) के साथ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (Air Hostess Sexually Assaulted Case). पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि इस महीने की शुरुआत में जब वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, तब एक पुरुष कर्मचारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.
800 CCTV खंगालकर आरोपी तक पहुंची पुलिस, एयर होस्टेस रेप केस का खुलासा कर दिया
Gurugram: आरोपी अस्पताल में टेक्निशियन के पद पर बीते पांच महीने से नौकरी कर रहा है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, तब एक पुरुष कर्मचारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान दीपक (25) के रूप में हुई है. जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का रहने वाला है. आरोपी अस्पताल में टेक्निशियन के पद पर बीते 5 महीने से नौकरी कर रहा है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अस्पताल का कहना है कि उसे निलंबित कर दिया गया है.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब वह ICU में आधी बेहोशी की हालत में थी तो अस्पताल के स्टाफ के एक मेंबर ने उनका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी ने चादर के अंदर हाथ डाला और उसके वेस्टबैंड (कमरबंद) का नाप चेक करने के बहाने प्राइवेट पार्ट टच किया और उसका डिजिटल रेप किया. पीड़िता ने बताया कि उसके मुंह में वेंटिलेटर पाइप लगा होने की वजह से वह कोई हरकत नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें: "वेस्टबैंड की नाप लेने के बहाने प्राइवेट पार्ट को टच किया" गुरुग्राम एयर होस्टेस केस में पीड़िता ने क्या खुलासा किया?
रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस की 8 टीमों ने 800 CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले थे. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टर, शिफ्ट इंचार्ज और स्टाफ मेंबर्स से भी पूछताछ की गई थी. इसके बाद गुरुवार, 17 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने 6 सदस्यीय SIT गठित की. इसका नेतृत्व DCP हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन कर रहे थे. इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में ACP डॉक्टर कविता, ACP यशवंत, सदर थाने के SHO इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और CIA इंचार्ज को शामिल किया गया था.
पुलिस टीम द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए आरोपी को शनिवार, 19 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा.
वीडियो: गुरुग्राम के अस्पताल में क्या हुआ था? एयर होस्टेस ने खुद बताई सच्चाई