आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Grok AI माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में Grok AI ने एक X यूजर के साथ गाली-गलौज कर दी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. अब खबर है कि Grok के जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है. भारत सरकार ने X से मामले में सफाई देने के लिए कहा है.
इंसानों की तरह गालियां दे रहा है Grok, सरकार X से शिकायत करने पहुंची
Grok के जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है. भारत सरकार ने X से मामले में सफाई देने के लिए कहा है.
.webp?width=360)
ET की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के सूत्रों ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय X के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि हाल ही में AI चैटबॉट Grok द्वारा हिंदी में अपशब्दों और गालियों का इस्तेमाल करने की घटना को लेकर सरकार सख्त है और इस मुद्दे की जांच करेगी. सूत्रों ने आगे बताया कि मंत्रालय इसकी भी जांच करेगा कि कैसे AI चैटबॉट अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि हम X से बात कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि ऐसा क्यों हो रहा है.
खबर के मुताबिक सरकार यह समझना चाहती है कि चैटबॉट को इस तरह की भाषा के लिए कैसे प्रशिक्षित किया गया. क्या यह कोई गलती है या फिर किसी रणनीति का हिस्सा है?Grok अपने अंदाज़ की वजह से चर्चा में है. हाल ही में कुछ यूजर्स ने हिंदी में अटपटे सवाल किए. जिन पर बिना किसी झिझक के गालियों से भरे जवाब मिलने लगे. इसी को लेकर भारत सरकार सख्ती दिखाने के मूड में है.
ये भी पढ़ें- मेरठ हत्याकांड: दामाद को याद कर रो दिए मुस्कान के माता-पिता, बोले- ‘हमारी बेटी को जीने का हक नहीं, फांसी दे दो’
सोशल मीडिया पर Grok AI की नैतिकता (Ethics) और उसके व्यवहार को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों ने इसे AI के एडवांस होने का उदाहरण बताया. तो कुछ ने इसके अनैतिक व्यवहार पर सवाल उठाए. अब सवाल उठता है कि क्या AI को इतना आज़ाद होना चाहिए कि वह भी इंसानों की तरह मज़ाक और गाली-गलौज करने लगे? या फिर इसे और ज़िम्मेदार होना चाहिए. और कड़े रेगुलेशन के तहत लाया जाना चाहिए?
वीडियो: आसान भाषा में: ऐसा क्या हुआ, जो 9 महीने तक फंसी रहीं सुनीता विलियम्स? धरती पर कैसे आईं?
