The Lallantop

तेज आवाज में गाना बजाने पर पड़ोसियों में हुई लड़ाई, एक ने दूसरे को मारकर खेत में गाड़ दिया

18 फरवरी के दिन कमलेश काम के लिए निकले लेकिन वापस नहीं आए. तब प्रतिमा ने सोला पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी. और पड़ोसी से चल रहे झगड़े के बारे में भी बताया. फिर खुला पूरा केस.

post-main-image
कमलेश के मर्डर के आरोपी (तस्वीर : इंडिया टुडे)

गुजरात के अहमदाबाद में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर पड़ोसी की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने कुल छह लोगों को आरोपी बनाया है. आरोप है कि इन सभी ने कमलेश तिवारी को खेत में सुलह कराने के लिए बुलाया था. इसके बाद पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की, और मौत होने के बाद 20 किलो नमक के साथ बॉडी को दफना दिया. पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अतुल तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना चांदलोड़िया के रणछोड़नगर की है. यहीं पर कमलेश अपनी पत्नी प्रतिमा और बच्चों के साथ रहते थे. 18 फरवरी के दिन कमलेश काम के लिए निकले लेकिन वापस नहीं आए. तब प्रतिमा ने सोला पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी. और पड़ोसी से चल रहे झगड़े के बारे में भी बताया.

क्या था पड़ोसी से विवाद?

प्रतिमा ने बताया कि पड़ोस में महावीर शाह अपनी पत्नी जागृति के साथ रहते हैं. कुछ दिनों से दोनों परिवारों के बीच तेज आवाज में गाने बजाने और घर के पास पानी डालने को लेकर विवाद चल रहा था. SP जयेश ब्रह्मभट्ट ने बताया कि जानकारी मिलते ही महावीर और जागृति को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की गई.

दोनों के फोन चेक करने पर पता चला कि आखिरी कॉल ऋषभ साबरिया को लगाया गया था. ऋषभ, कमलेश और महावीर दोनों का दोस्त था. पुलिस ने उसे भी बुलाया और पूछताछ की, जिसके बाद मर्डर की पूरी कहानी सामने आई.

ऋषभ ने क्या बताया?

SP जयेश ने बताया कि ऋषभ ने कमलेश को महावीर से सुलह कराने के लिए बुलाया था. सभी को अतुल पटेल के खेत में मिलना था. महावीर, ऋषभ और एक अन्य साथी सुनील के साथ वहां पहुंचे. वहां महावीर और उसकी पत्नी जागृति पहले से मौजदू थे. इस दौरान अतुल ने खेत में काम करने वाले गमनाराम को बुलाया. उसने गमनाराम की मदद से कमलेश को पेड़ से बांधा और लकड़ी से उसकी पिटाई की.

पुलिस के मुताबिक पिटाई के कारण कमलेश की मौत हो गई. इस मर्डर को छुपाने के लिए 20 किलो नमक लाकर महावीर की बॉडी को उसी खेत में दफना दिया गया. ये जानकारी सामने आते ही पुलिस ने बॉडी को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक ऋषभ और सुनील, कमलेश की हत्या के वक्त भी मौजूद थे. लेकिन दोनों ने इस बात को छिपाया. इस कारण से पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाया. अहमदाबाद की सोला पुलिस ने इस मामले में महावीर शाह, जागृति शाह, अतुल पटेल, ऋषभ और सुनील ठाकुर को गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाही शुरू की है. वहीं गमनाराम की तलाश की जा रही है.

वीडियो: बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ क्या करेगी बीजेपी? पप्पू यादव ने बताया है