उत्तर प्रदेश के आगरा में एक व्यक्ति ने आत्महत्या (Agra Suicide Row) कर ली है. उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मृतक ने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मृतक का नाम मानव शर्मा है. मानव का आत्महत्या से पहले का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो अपनी पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, उनकी पत्नी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. निकिता ने कहा है कि उनका पति शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था. आरोप है कि वो महिला के अतीत की बातों को लेकर झगड़ा करता था.
पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कह कर ली खुदकुशी, वीडियो भी बनाया, बीवी की भी प्रतिक्रिया आई है
Agra Suicide Case: मृतक और उनके परिवार ने महिला पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि 'पति शराब पीकर मारता था.' वो महिला के अतीत से परेशान था.
.webp?width=360)
मामला आगरा जिले के डिफेंस कॉलोनी का है. मानव, मुंबई में एक बड़ी आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के तौर पर काम करते थे. पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद उनकी पत्नी भी उनके साथ मुंबई में ही रहती थी. पिछले दिनों, दोनों आगरा आए थे. 24 फरवरी को मानव ने आत्महत्या कर ली.
शुरू में इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी. मृतक की बहन को उनके फोन का पासवर्ड पता था. उन्होंने जब फोन खोला तो उन्हें मानव का वीडियो दिखा. इसके कुछ समय बाद वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मानव कहते हैं कि वो अपनी पत्नी से तंग आ गए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने पुरूषों के अधिकार की भी बात की. कहा कि पुरूषों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाए जाएं.
इस मामले पर मानव के पिता का भी बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनका बेटा अपनी पत्नी को मुंबई ले गया. लेकिन उनकी पत्नी उनसे झगड़ा करती थी. उन्होंने आगे कहा,
"मेरे पास्ट के कारण हल्ला करता था"इतना ही नहीं परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती थी. बहू का किसी के साथ अफेयर भी था. फरवरी के आखिर में मानव पत्नी को लेकर मुंबई से लौटा था, लौटते ही वो मायके चली गई. बहू के मायके वालों ने भी धमकी दी. इसी अवसाद के कारण मानव ने ये कदम उठाया है.
इस पूरे मामले पर मृतक की पत्नी निकिता का पक्ष भी सामने आया है. उन्होंने बताया है कि वीडियो में मानव नशे की हालत में हैं. उन्होंने कहा,
मेरे पति ने आत्महत्या की है. मैंने उसका वीडियो देखा है. उसने आरोप लगाया है कि वो अपनी पत्नी की वजह से ऐसा कर रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. वो कह रहा है कि पुरूषों की नहीं सुनी जाती लेकिन आपको मेरी भी तो बात सुननी चाहिए… जो भी था (जिस बात को लेकर पति की नाराजगी थी) वो मेरा अतीत था. शादी के बाद सब कुछ खत्म हो गया था. मेरे पास्ट के बारे में सुनकर वो हल्ला करता था. उसने इसके पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था. मैंने बचाया. बहुत शराब पीता था और मुझे मारता था. मैंने अपने पति के मां-बाप को भी इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि तुम पति-पत्नी आपस में सलट लो. इसमें कोई तीसरा कुछ नहीं कर सकता है. मैंने उसकी बहन को भी बोला था कि वो कुछ गलत कर लेगा. लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी.

उन्होंने आगे कहा,
जिस दिन उन्होंने आत्महत्या की, वो मुझे मेरे घर छोड़कर गए थे. उनकी मौत के बाद जब मैं ससुराल गई तो उनके परिवार ने मुझे भगा दिया. कहा कि तुम मेरा बेटा खा गई. जिस दिन वो मरा, उस दिन भी मैंने उसकी बहन को कॉल किया था. मैंने बताया कि वो आत्महत्या कर लेगा, मैंने फोटोज देखी हैं. उन्होंने बोला कि तुम सो जाओ, इग्नोर करो, मेरी बात हो गई है, वो कुछ नहीं करेगा. उसके बाद मैंने उसके पापा को मैसेज किया था कि एक बार मानव को कमरे में देख लीजिएगा, वो मेरा फोन नहीं उठा रहा. इसके पहले भी उसकी बहन ने कहा था कि कोई भी बात हो तो पापा को मत बताया करो. मुझे बताया करो.
निकिता ने अपनी और मानव की बहन आकांक्षा के बीच वॉट्सऐप पर हुई बातचीत को भी शेयर किया है. इसमें निकिता कह रही है,
कुर्सी पर पैर रखा है. कमरे में अकेला है. कुछ कर लेंगे वो. पहले भी ऐसा किया है. मुझे डर लग रहा है, पापा को बता नहीं सकते? वीडियो कॉल करके दिखा रहे हैं. मैं कैसे समझाऊं?

ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बेटा निकिता सिंघानिया के पास ही रहेगा
पुलिस ने क्या कहा?आगरा एएसपी विनायक गोपाल भोंसले ने कहा,
मिलिट्री हॉस्पिटल आगरा से फोन आया था. बताया गया कि मानव नाम के एक व्यक्ति का शव यहां लाया गया है. सदर थाना ने संज्ञान लिया और पूछताछ की गई. इसके बाद आत्महत्या का पता चला. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. तब तक तहरीर नहीं मिली थी. मानव की दीदी ने फोन खोला. फिर ये बात सामने आई कि वो अपने निजी जीवन में तनाव में थे. उनका अपनी पत्नी के साथ तनावपूर्ण संबंध था. इसके बाद परिवार की और से तहरीर मिला और मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मीडिया के माध्यम से मैं मृतक की पत्नी से आग्रह करता हूं कि उन्होंने जो बयान जारी किया है, वो हमारे पास आकर अपना बयान दर्ज कराएं. अगर वो दोषी नहीं हैं तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. वीडियो वायरल करने से बेहतर है कि वो पुलिस के सामने आकर अपना बचाव पक्ष रखें.
खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आत्महत्या का ख्याल आता है, तो तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है और एक्सपर्ट आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी राय देते हैं.)
वीडियो: "मेरा पोता कहां है..." अतुल सुभाष की मां ने कोर्ट में पूछा सवाल, जवाब जान लीजिए