The Lallantop

बिहार में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, रात 2 बजे खिड़की से तेजाब फेंका

Bihar के Begusarai जिले में BJP नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पर सोते समय बदमाशों ने एसिड फेंक दिया. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.

post-main-image
एसिड अटैक मामले में जांच करती बेगुसराय पुलिस. (India Today)
author-image
सौरभ कुमार

बिहार के बेगूसराय जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पर शनिवार, 5 अप्रैल की रात एसिड अटैक किया गया. यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में उस समय हुई, जब पीड़िता अपने घर में सो रही थी. रात लगभग 2 बजे बदमाशों ने घर की चारदीवारी से चढ़कर खिड़की से एसिड फेंका, जिससे पीड़िता का चेहरा और शरीर झुलस गए. इस घटना के बाद राज्य की सियासत भी गरमा गई है. विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े सौरभ कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता का नाम पल्लवी राठौर है. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे. घायल हालत में पीड़िता को बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़िता ने 2 साल पहले बेगूसराय के जीडी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. अब वो घर पर रहकर की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बखरी नगर के भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुलिस के पास अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफएसएल टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.

इस घटना के बाद, RJD नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की आलोचना की और बिहार में बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाए. उन्होंने एक्स पर कहा,

बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है. सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता.

अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव ने आगे कहा,

भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित को तुरंत इंसाफ मिले.

Begusarai Police Acid Attack
बेगुसराय पुलिस की प्रेस रिलीज. (X @BegusaraiPolice)

भाजपा प्रवक्ता सिद्धेश आर्य ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है, और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर मौजूद है, जो सबूत जुटा रही है. इसके अलावा, डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है. भाजपा नेता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(2) (खतरनाक चीज से चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की गई है. 

वीडियो: Gwalior में सास और बहू के बीच लड़ाई? ये सच्चाई खुलकर आई