The Lallantop

AAP विधायक नरेश बाल्यान को जमानत मिली और गिरफ्तार हो गए, ये कैसे हुआ?

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक Naresh Balyan को दिल्ली पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया. बाल्यान को कुछ ही घंटों पहले कथित वसूली के मामले में अदालत से जमानत मिली थी, लेकिन अब उन्हें MCOCA के तहत दोबारा गिरफ्तार किया गया है.

post-main-image
आप आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी. (तस्वीर : PTI)

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी तब हुई जब कुछ ही घंटों पहले उन्हें जबरन वसूली के मामले में अदालत से जमानत मिली थी. इस बार उन्हें महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत गिरफ्तार किया गया है. 

नरेश बाल्यान दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से विधायक हैं. इंडिया टुडे से जुड़ीं सृष्टि ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 30 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने ‘जबरन वसूली’ के एक मामले में नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया था. 3 दिन हिरासत में रहने के बाद बुधवार, 4 दिसंबर के दिन राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. सुनवाई के दौरान पुलिस ने उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग की, साथ ही MCOCA के तहत एक दूसरे मामले में भी गिरफ्तारी मांगी.

दिल्ली पुलिस के विशेष PP (Special PP) ने अदालत में एक अर्जी देकर बताया कि इस केस में बाल्यान से पूछताछ की गई थी, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहे.

ये भी पढ़ें - नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने पूछे अमित शाह से सवाल, विधायक को पीड़ित बताया

इस पर अदालत ने पुलिस की रिमांड बढ़ाने से इनकार करते हुए नरेश बाल्यान को 50,000 रुपये की जमानत राशि पर रिहा कर दिया. लेकिन तभी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें कोर्ट से सीधे अपने ऑफिस ले गई और मकोका केस में दोबारा गिरफ्तार कर लिया.  

दूसरी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने कहा,

'बाल्यान अब जाने के लिए स्वतंत्र हैं. जो भी एजेंसी उन्हें रोकना चाहती है, वह कानून के अनुसार ऐसा कर सकती है. हमने जमानत बांड स्वीकार कर लिया है, वह अब हमारी हिरासत में नहीं हैं.'

वहीं NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बाल्यान के वकील एनसी शर्मा ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा, 

‘हम MCOCA के तहत गिरफ्तारी के आधार को चुनौती देंगे. पुलिस को FIR के बारे में जानकारी नहीं है. कानून के अनुसार, यह गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है.’

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही BJP की ओर से एक ऑडियो शेयर किया गया था. इस क्लिप में दावा किया कि बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान (Kapil Sangwan) के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें व्यापारियों से पैसे वसूलने की बात की गई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. 

वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर बढ़ा बवाल, ICC से PCB की मांग को BCCI ने मना कर दिया!