The Lallantop

MP: 17 साल की लड़की ने पति को 36 बार चाकुओं से गोदा, फिर वीडियो कॉल पर बॉयफ्रेंड को दिखाई लाश

Madhya Pradesh: मृतक राहुल के परिवार ने शव की पहचान की और बताया कि उसे आखिरी बार उसकी पत्नी के साथ देखा गया था, जब वे दोनों एक साथ घर से बाहर निकले थे. इसके बाद पत्नी के लापता होने के बाद पुलिस को उस पर शक हुआ.

post-main-image
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक 17 साल की लड़की ने अपने 25 साल के पति की बेरहमी से हत्या कर दी (Minor Wife Kill Husband). पुलिस ने बताया कि नाबालिग पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के दो दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों ने युवक को 36 बार चाकुओं से घोंपा. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक गोल्डन पांडे उर्फ ​​राहुल के परिजनों ने बताया कि उसकी चार महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस को उसका शव रविवार, 13 अप्रैल को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ITI कॉलेज के पास मिला. बुरहानपुर के SP देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब ये कपल खरीदारी करने और एक रेस्टोरेंट से खाना खाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. आगे उन्होंने बताया,

"लौटते वक्त लड़की ने दिखावा किया कि उसकी चप्पलें गिर गई हैं और उसने अपने पति से बाइक रोकने को कहा. जैसे ही राहुल ने बाइक रोकी, उसके बॉयफ्रेंड युवराज के दो दोस्तों ने उसे घेर लिया. तीनों आरोपियों ने उसे घसीटा और बीयर की टूटी बोतल से उस पर वार किया. जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई."

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने राहुल पर तकरीबन 36 बार चाकुओं से वार किया. आगे SP देवेंद्र ने बताया,

"किशोरी लड़की ने युवराज को वीडियो कॉल कर शव दिखाया. इसके बाद आरोपियों ने शव को पास के एक खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए." 

ये भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति का गला घोंटा, सबूत मिटाने के लिए बिस्तर पर सांप रख दिया

पुलिस को पत्नी पर हुआ शक

उन्होंने बताया कि राहुल के परिवार ने शव की पहचान की और बताया कि उसे आखिरी बार उसकी पत्नी के साथ देखा गया था, जब वे दोनों एक साथ घर से बाहर निकले थे. किशोरी के लापता होने के बाद पुलिस को शक हुआ. इसके बाद कई टीमें गठित की गईं और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. पुुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. युवराज अपने दोनों दोस्तों के साथ घटना को अंजाम देने के बाद उज्जैन भाग गया था. चारों आरोपियों में से मृतक की पत्नी समेत एक और आरोपी नाबालिग है. चारों पर हत्या, हत्या की साजिश और सबूत छिपाने का आरोप लगाया गया है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: मेरठ मर्डर केस के बाद 'नीले ड्रम का खौफ', 'मुस्कान झूठी है' और सीमेंट वाले क्यों ट्रेंड हो रहे?