The Lallantop

सेहत: बिना वज़न बढ़े, चेहरा फूला हुआ क्यों लगता है?

शरीर में पानी और सोडियम का असंतुलन होने पर चेहरा फूला हुआ लगने लगता है.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि बिना वज़न बढ़े, चेहरा फूला हुआ क्यों लगता है? क्या चीज़ें खाने-पीने से चेहरा फूला हुआ लगता है? और चेहरा फूला हुआ न लगे, इसके लिए क्या करना चाहिए? साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या है केटामाइन, जिसे डिप्रेशन दूर करने के लिए एलन मस्क ले रहे हैं? दूसरी, खीरे की कांजी के फ़ायदे जानते हैं? वीडियो देखें.